प्रेग्नेंट भाभी के साथ देवर ने रचाई शादी, साक्षी बना महिला पति

इस शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में बनी हुई है। इस शादी में दूल्हे का बड़ा भाई बाराती भी बना। उसने दुल्हन और अपने भाई को आशीर्वाद भी दिया।

146
UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक देवर ने अपनी प्रेग्नेंट भाभी के साथ मंदिर में शादी रचाई। इस विवाह का साक्षी दुल्हन का पति भी बना है। इस शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में बनी हुई है। इस शादी में दूल्हे का बड़ा भाई बाराती भी बना। उसने दुल्हन और अपने भाई को आशीर्वाद भी दिया।

छोटे भाई के साथ थे पत्नी के संबंध

दरअसल यह मामला जौनपुर के बीबीपुर गांव का है। इस गांव के रहने वाले शिरोमणि गौतम के बेटे बहादुर गौतम की शादी 26 मई 2024 को सराय ख्वाजा क्षेत्र की रहने वाली सीमा गौतम के साथ हुई थी। दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई शादी होकर सीमा अपने ससुराल पहुंची। शादी के कुछ दिनों बाद बहादुर गौतम ने अपने माता-पिता को बताया कि उसकी पत्नी सीमा के उसके भाई के साथ अवैध संबंध है। बहादुर के माता-पिता ने उसे समझाया तो मामला शांत हो गया लेकिन तभी सीमा प्रेग्नेंट हो गई। तो बहादुर ने उसे अपने से साफ इनकार कर दिया कहा यह बच्चा उसका नहीं है बल्कि उसके छोटे भाई सुंदर का है। यह बात गांव वालों को पता चली तो रिश्तेदारों की मर्जी से सीमा और सुंदर गौतम की कोर्ट मैरिज कर दी गई।

बाराती बनकर पहुंच पूर्व पति

कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों ने जोगी वीर मंदिर जाकर शादी कर ली। सीमा और सुंदर की शादी में उसका भाई गौतम भी बाराती बनकर पहुंचा था। सभी रिश्तेदारों की मौजूदगी में बहादुर गौतम ने दूल्हा -दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया।

Read More-‘शमी रोजाना 1 किलो मटन…’ मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी का खुला राज