सिद्धार्थनगर जिले में रविवार का दिन विकास के एक नए अध्याय की तरह दर्ज हुआ। माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय और संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में बनाया गया 50 बेड का आधुनिक विश्राम सदन आखिरकार जनता को समर्पित कर दिया गया। इस भव्य भवन का लोकार्पण सांसद जगदंबिका पाल, पावरग्रिड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक आर.के. त्यागी, विधायक विनय वर्मा और जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने संयुक्त रूप से किया। फीता काटे जाने के साथ ही परिसर में मौजूद लोगों के चेहरों पर जो उम्मीद दिखाई दी, उसने साफ कर दिया कि यह सुविधा अब जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव लाने वाली है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने पौधरोपण और भवन का अवलोकन कर इस पहल को और सार्थक किया।
मरीजों के परिजनों को मिली राहत
बीएसए ग्राउंड में हुए स्वागत समारोह में लोगों की भारी भीड़ ने इस कार्यक्रम की महत्ता को और बढ़ा दिया। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि यह विश्राम सदन उन परिवारों के लिए बनाया गया है, जिन्हें इलाज के दौरान रहने और आराम करने की जगह नहीं मिल पाती थी। अब मरीजों के साथ आने वाले परिजन सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण में ठहर सकेंगे। कार्यक्रम में पावरग्रिड ने जिला प्रशासन को 500 हैंडपम्प और 500 सोलर लाइट भी प्रदान कीं, जो ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। सांसद ने इस पहल को जिले के लिए ऐतिहासिक बताया और कहा कि स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।
टेलिमेडिसिन सेवा की मांग और ‘काला नमक चावल’ का विशेष उल्लेख
कार्यक्रम के दौरान सांसद जगदंबिका पाल ने पावरग्रिड अधिकारियों के सामने यह मांग भी रखी कि पीजीआई के विशेषज्ञ डॉक्टर टेलिमेडिसिन के माध्यम से सिद्धार्थनगर के मरीजों को परामर्श दें। यह सुविधा शुरू होने पर गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत काफी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण से लेकर अब तक जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत किया है। अपने संबोधन के अंत में सांसद ने जिले की पहचान बन चुके काला नमक चावल का उल्लेख करते हुए कहा कि इस उत्पाद ने सिद्धार्थनगर को वैश्विक स्तर पर खास पहचान दिलाई है। कार्यक्रम में सरदार पटेल को याद करते हुए उन्होंने एकता और विकास के प्रति सभी को प्रेरित किया।








