Thursday, November 20, 2025

UP के 8 जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

UP News: दिल्ली एनसीआर (NCR) में इस समय वायु प्रदूषण काफी बढ़ रहा है जिसकी वजह से सरकार भी चिंता में आ गई है। राजधानी क्षेत्र में आने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी आठ जिलों में वायु प्रदूषण के चलते सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है। जिलों में भौतिक कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

उत्तर प्रदेश के आठ जिलों के स्कूलों में हुई छुट्टी

वायु प्रदूषण के चलते मेरठ मंडल के सभी 6 जिले मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, बागपत और हापुड़ के अलावा मुजफ्फरनगर और शामली में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। NCR में दिल्ली हरियाणा के 14 राजस्थान में दो और उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में कक्षाएं बंद कर दी गई हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी है। वायु प्रदूषण के मध्य नजर सभी स्कूलों को कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण 14,826 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

क्या बोली मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी

मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने बताया कि,”वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण प्रशासन द्वारा इन जिलों के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने का निर्देश दिया गया है।” वहीं डीएम दीपक मीणा ने कहा कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए नियमित रूप से वाहनों की जांच की जानी चाहिए। एनसीआर में पराली चलने वाले किसानों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Read More-Basti: अतिक्रमण रोकने गई पुलिस के सामने महिलाओं ने किया हंगामा, बिना कार्रवाई किए ही वापस लौटे गौर थानाध्यक्ष

Hot this week

आंध्र प्रदेश में नक्सलियों का सफाया: हिडमा के बाद सात और ढेर, सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के मारेडुमिल्ली क्षेत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img