कानपुर शहर की जर्जर सड़कों से परेशान लोगों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, लेकिन इस बार विरोध का तरीका बेहद अलग और चौंकाने वाला था। एक पिता ने तब यह कदम उठाया जब उनकी छोटी बेटी स्कूल जाते वक्त पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। बेटी को चोट तो नहीं आई, लेकिन पिता का गुस्सा फुट पड़ा। उन्होंने वहीं सड़क किनारे गद्दा और तकिया लेकर पानी से भरे गड्ढे में लेटने का फैसला किया। यह सब देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो चुका है।
वायरल वीडियो बना जनता की आवाज
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह वह व्यक्ति सड़क के बीचोंबीच गड्ढे में आराम से लेटा हुआ है, जैसे वह घर में बिस्तर पर हो। यह दृश्य जितना हास्यास्पद लगा, उतना ही प्रशासन की कार्यशैली पर करारा तमाचा भी था। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर हज़ारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अधिकतर लोगों ने इस अनोखे विरोध की सराहना करते हुए कहा कि यही तरीका है जिससे सरकार और नगर निगम को उनकी जिम्मेदारियां याद दिलाई जा सकती हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ा है कि वह जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाए।
कानपुर में एक स्कूली छात्रा इस गड्ढे में गिर गई जिसके बाद उसके पिता को सड़क बनवाने के लिए इस तरह के विरोध प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है…वो भी भारत माता की जय के नारे के साथ pic.twitter.com/DX4imsOjYZ
— Saurabh (@sauravyadav1133) August 3, 2025
प्रदर्शन नहीं, जनता का हक़ है ये आवाज़
यह विरोध महज एक स्टंट नहीं था, बल्कि जनता की उस पीड़ा की अभिव्यक्ति थी जो सालों से गड्ढों, जाम और टूटी सड़कों से गुजर रही है। देश के कई शहरों में गड्ढों की वजह से हादसे आम हो गए हैं, और यह घटना उसी दर्द की एक झलक है। अभी तक प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से जनता और मीडिया का ध्यान इस पर गया है, उम्मीद है कि निकट भविष्य में कुछ ठोस कार्रवाई ज़रूर होगी। यह विरोध हर उस नागरिक की तरफ से था जो वर्षों से चुपचाप भुगत रहा है।
Read More-लड़के ने गर्लफ्रेंड को गोद में उठाकर किया ये कारनामा, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी