‘पापा-पापा’ चीखते रहे बेटे, निर्दयी पिता ने गंगा में ढकेल दिया बचपन

पारिवारिक झगड़े ने ले ली दो मासूमों की जान, पिता को मौके से पुलिस ने दबोचा

48
Varanasi News

UP News: चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदपुर गांव में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना ने सभी को झकझोर दिया। सोमवार को पारिवारिक कलह के चलते एक पिता ने अपने ही दो मासूम बेटों को गंगा में फेंक दिया और फिर स्वयं भी नदी में छलांग लगा दी। घटना रिंग रोड स्थित भवनपुरा पुल पर हुई, जहां चीखते बच्चों की आवाज़ें सुनकर लोग सहम गए।

“पापा-पापा” चिल्लाते रहे बेटे, नहीं कांपा पिता का दिल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब पिता ने बच्चों को नदी में फेंका तो वे चीख-चीख कर “पापा-पापा” कहकर गुहार लगाते रहे, लेकिन वह व्यक्ति नहीं रुका। लोगों ने तुरंत पुलिस और स्थानीय गोताखोरों को सूचना दी। बचाव कार्य तेज़ी से चलाया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लग पाया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चों की उम्र करीब 4 और 6 साल थी।

मां ने कहा- “ऐसे इंसान को मत छोड़ो, सख्त सजा दो”

घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने कहा, “जिसने अपने ही बच्चों को इस तरह फेंक दिया, वह इंसान नहीं हो सकता। उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।” महिला ने बताया कि परिवार में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था, लेकिन कभी ऐसा सोच भी नहीं सकती थीं कि पति यह कदम उठा लेगा।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, जांच जारी

घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी पिता को पुलिस ने कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही गोताखोरों की टीम गंगा में बच्चों की तलाश में लगी हुई है। यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

Read more-एक पल में उजड़ गया पूरा गांव! धराली में फटे बादल ने निगल लिया ऐतिहासिक मंदिर