MahaKumbh 2025: प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। इसमें 14 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। 50 से ज्यादा घायल हैं।दर्जनों एम्बुलेंस से घायलों को केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ लाया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। हालांकि अभी तक मरने वालों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम आवास पर बैठक शुरू हो चुकी है।
निर्मोही अखाड़े ने शाही स्नान किया रद्द
निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने कहा जब सभी लोग शाही स्नान के लिए जाने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनने के बाद, हमारे अखाड़े के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से एक स्वर से निर्णय लिया कि हम शाही स्नान में भाग नहीं लेंगे। संगम नोज़ में अब अखाड़ा कोरिडोर को खाली कराया जा रहा है। भगदड़ की घटना के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द कर दिया था। सरकार की तरफ से अखाड़ों से स्नान की अपील की गई।
सीएम योगी खुद मॉनेटरिंग कर रहे हैं-ओपी राजभर
योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें ,सरकार हर चीज से मुस्तैद है ,हर व्यवस्था को पालन करने के लिए ,सभी लोग चाहते हैं शांति व्यवस्था से आए ,जहां जगह मिले वही स्नान करें प्रशाशन की बात को बात माने ,इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं ,हम सब की जिम्मेदारी है लोग स्नान कर के घर जाए ,विपक्ष ने मन बना लिए है हम विरोध की करेंगे ,तो वो कर रहे हैं ,सीएम योगी खुद मॉनेटरिंग कर रहे हैं।
Read More-शादी में हो रही है देरी तो तुरंत करें ये अचूक उपाय, जल्द ही बजने लगेगी शहनाई