WhatsApp का Secret Code! अब बिना नंबर सेव किए करें चैटिंग – सामने वाला नहीं देख पाएगा आपकी DP!

जानिए WhatsApp की गुप्त ट्रिक जिससे आप बिना नंबर सेव किए किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं और अपनी DP भी छिपा सकते हैं।

14
WhatsApp Trick

अगर आप भी हर बार किसी को मैसेज करने से पहले नंबर सेव करने से परेशान हैं, तो अब आपकी ये दिक्कत खत्म हो जाएगी। WhatsApp की एक स्मार्ट ट्रिक से आप किसी भी अनजान या अस्थायी संपर्क को बिना सेव किए मैसेज भेज सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी फोनबुक साफ रहेगी बल्कि सामने वाला आपकी DP या Status भी नहीं देख पाएगा।

कैसे करें बिना नंबर सेव किए WhatsApp चैट शुरू?

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाएं और एड्रेस बार में टाइप करें –
👉 https://wa.me/91XXXXXXXXXX
यहां “91” के बाद उस व्यक्ति का 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं। जैसे ही आप इसे खोलेंगे, WhatsApp ऐप अपने आप खुलेगा और “Chat with” बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करते ही चैट विंडो शुरू हो जाएगी।

प्राइवेसी बनी रहेगी पूरी सुरक्षित

इस तरीके से भेजे गए मैसेज में सबसे बड़ा फायदा ये है कि सामने वाले को आपकी प्रोफाइल फोटो (DP), अबाउट या Status अपडेट्स नहीं दिखेंगे। यानी आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। खास बात यह भी है कि जब तक आप चाहें, चैट लिस्ट में वह नंबर सेव नहीं होगा।

क्यों है यह फीचर इतना काम का?

यह ट्रिक खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें रोज नए क्लाइंट, डिलीवरी एजेंट या अजनबियों से बात करनी पड़ती है। हर बार नंबर सेव करना झंझट भरा होता है और फोनबुक में गैरज़रूरी कॉन्टैक्ट्स बढ़ जाते हैं। इस फीचर से आप बिना किसी झंझट के काम निपटा सकते हैं और डेटा क्लीन रख सकते हैं।

WhatsApp के आने वाले अपडेट्स में और भी सरप्राइज

टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp आने वाले अपडेट्स में “Temporary Chat” और “Hidden Contact” जैसे फीचर्स भी जोड़ सकता है, जिससे यूजर्स को और ज्यादा कंट्रोल और प्राइवेसी मिलेगी। माना जा रहा है कि इन फीचर्स के बाद यूजर्स अपने चैटिंग अनुभव को और पर्सनलाइज़ कर पाएंगे।

Read more-इंद्रदेव नहीं, इंसान ने संभाली कमान: दिल्ली में बारिश करवाने कानपुर से उड़ चला विमान