Thursday, November 20, 2025

Delhi News: दिल्ली की एम्स में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां

Delhi AIIMS: देश की राजधानी दिल्ली के एम्स में आग लगने की घटना सामने आई है। दिल्ली के एम्स में आग की यह घटना 11 बजकर 55 मिनट पर हुई है। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग लगते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद एंडोस्कोपी रूम से सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

कमरे से सभी मरीजों को निकाला गया सुरक्षित

मिली जानकारी के अनुसार यह आग ओल्ड ओपीडी की दूसरी मंजिल पर इमरजेंसी वार्ड के ऊपर स्थित एंडोस्कोपी कक्ष में लगी थी। हालांकि वहां पर मौजूद सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग किस कारण से लगी इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है।

आग बुझाने में लगे फायर कर्मी

वही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। फायर कर्मी भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

Read More-Rahul Gandhi फिर बने सांसद, 136 दिन बाद बहाल हुई संसद सदस्यता

Hot this week

आंध्र प्रदेश में नक्सलियों का सफाया: हिडमा के बाद सात और ढेर, सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के मारेडुमिल्ली क्षेत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img