Thursday, December 18, 2025

Instagram चुपचाप खत्म कर रहा है आपके फोन की बैटरी! वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

अगर आपको लगता है कि Instagram सिर्फ तभी बैटरी खर्च करता है जब आप उसे इस्तेमाल करते हैं, तो यह पूरी सच्चाई नहीं है। असल में यह ऐप बैकग्राउंड में भी लगातार एक्टिव रहता है। नोटिफिकेशन भेजना, नए पोस्ट और स्टोरी चेक करना, डायरेक्ट मैसेज को सिंक करना और एल्गोरिद्म के हिसाब से कंटेंट तैयार रखना—ये सब काम Instagram बिना बताए करता रहता है। जब फोन का नेटवर्क कमजोर होता है, तब यह ऐप और ज्यादा पावर खपत करता है क्योंकि डेटा को बार-बार लोड करने की कोशिश करता है। यही वजह है कि कई यूजर्स को लगता है कि फोन इस्तेमाल कम करने के बावजूद बैटरी तेजी से गिर रही है।

रील्स और वीडियो ने बढ़ा दी है बैटरी की खपत

Instagram पर रील्स और वीडियो कंटेंट आज सबसे ज्यादा देखे जाते हैं और यही फीचर बैटरी ड्रेन का बड़ा कारण बन चुका है। रील्स हाई-रिज़ॉल्यूशन में ऑटो-प्ले होती हैं, जिससे स्क्रीन, प्रोसेसर और इंटरनेट तीनों पर एक साथ दबाव पड़ता है। खास बात यह है कि एक वीडियो खत्म होते ही दूसरा अपने आप शुरू हो जाता है, जिससे यूजर को अंदाजा भी नहीं होता कि कब बैटरी आधी से भी कम हो गई। लंबे समय तक रील्स देखने पर फोन गर्म भी होने लगता है, जो बैटरी की सेहत के लिए और ज्यादा नुकसानदायक होता है।

Instagram की छिपी सेटिंग्स भी करती हैं बैटरी खर्च

बहुत कम यूजर्स जानते हैं कि Instagram की कई सेटिंग्स बैटरी खपत को बढ़ा देती हैं। जैसे हाई डेटा यूसेज, लोकेशन एक्सेस, कैमरा और माइक्रोफोन की परमिशन, और बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश। अगर ये सभी विकल्प ऑन रहते हैं तो ऐप हर समय फोन के रिसोर्सेज इस्तेमाल करता रहता है। इसके अलावा Instagram समय-समय पर अपडेट होता रहता है, और नए फीचर्स पुराने फोन पर ज्यादा पावर खींचते हैं। यही कारण है कि कुछ यूजर्स को अपडेट के बाद अचानक बैटरी ड्रेन की समस्या ज्यादा महसूस होती है।

बैटरी बचाने के लिए क्या करें, ताकि Instagram नुकसान न पहुंचाए

अगर आप Instagram का इस्तेमाल पूरी तरह बंद नहीं करना चाहते, तो कुछ आसान उपाय अपनाकर बैटरी को काफी हद तक बचाया जा सकता है। सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर Instagram के लिए बैकग्राउंड एक्टिविटी सीमित करें। ऑटो-प्ले वीडियो बंद करें और डेटा सेवर मोड ऑन करें। नोटिफिकेशन सिर्फ जरूरी लोगों के लिए रखें और अनावश्यक परमिशन हटा दें। साथ ही, Instagram को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट रखें क्योंकि कई बार नए अपडेट में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन शामिल होता है। इन छोटे-छोटे बदलावों से आप Instagram का मजा भी ले पाएंगे और फोन की बैटरी भी ज्यादा देर तक चलेगी।

Read more-एयरपोर्ट पर फैन के लिए रुके विराट कोहली, पीछे खड़ी अनुष्का शर्मा ने जीता दिल

Hot this week

अरब दुनिया में भारत की बढ़ती पकड़! जॉर्डन पहुंचे पीएम मोदी, रिश्तों को मिलेगी नई मजबूती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img