Thursday, November 20, 2025

1 मार्च से Google का सबसे बड़ा धमाका! बैटरी चूसने वाली Apps पर चलेगा शिकंजा, जाने कौन सी ऐप गिरने वाली है सबसे पहले?

Google ने आखिरकार उन ऐप्स पर शिकंजा कसने का फैसला कर लिया है, जो बैकग्राउंड में चोरी-छिपे फोन की बैटरी खत्म कर देती हैं। कंपनी ने Samsung के साथ मिलकर एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जो स्मार्टफोन में चल रहे बैकग्राउंड प्रोसेस को माइक्रो-लेवल पर ट्रैक करेगा। खासकर वे ऐप्स जो Excessive Partial Wake Locks का गलत इस्तेमाल करके फोन को Sleep Mode में नहीं जाने देते—अब सीधे निगरानी रडार पर आ जाएंगे। Google ने यह भी साफ कर दिया है कि 1 मार्च 2026 से नियम इतने सख्त होंगे कि किसी भी ऐप के लिए अब बैटरी डRAIN करना “नॉर्मल बिहेवियर” नहीं माना जाएगा।

बैकग्राउंड में छिपे ‘Wake Lock किलर्स’ का खुलासा

कई ऐप्स लॉजिक के नाम पर बैकग्राउंड में Wake Lock पकड़े रखते हैं—यानी आपका CPU स्क्रीन ऑफ होने के बाद भी फुल मोड में काम करता रहता है। जरूरी प्रोसेस जैसे डेटा सिंक, नॉटिफिकेशन या म्यूजिक प्लेबैक तो ठीक हैं, लेकिन कुछ ऐप्स जरूरत से ज्यादा देर तक सिस्टम को जगाए रखते हैं। Google ने पाया कि पिछले 28 दिनों में अगर किसी ऐप के 5% से ज्यादा सेशन्स में Wake Lock की सीमा टूटती है, तो वही यूजर्स की बैटरी ड्रेन का सबसे बड़ा कारण बनता है।

अब 1 मार्च 2026 से नियम क्लियर हैं—

24 घंटे में केवल 2 घंटे तक ही Non-Exempt Wake Lock की इजाज़त।

इससे ज्यादा होने पर ऐप सीधा Warning Zone में जाकर फंस जाएगी।

ऐप की Play Store Visibility घटेगी और Recommendation सेक्शन में जगह मिलना लगभग बंद।

ऐप लिस्टिंग पर Warning Badge लगेगा—“This app may cause excessive battery drain.”

इसका मतलब, यूजर पहली नज़र में ही पहचान पाएगा कि कौन सी ऐप उसके फोन को चुपके-चुपके नुकसान पहुँचा रही है।

डेवलपर्स पर बढ़ी जिम्मेदारी

Google अप्रैल 2025 से चल रहे बीटा डेटा को आधार बनाकर यह बदलाव लागू कर रहा है। डेवलपर्स को अब कोई बहाना नहीं मिलेगा, क्योंकि Google Play Console के Vitals सेक्शन में नई टेबल जोड़ दी गई है। इसमें साफ दिखेगा—

कौन सा Wake Lock टैग सबसे ज्यादा CPU पकड़ रहा है

किस प्रक्रिया से बैटरी तेजी से खपत हुई

किस टाइमफ्रेम में ऐप ने फोन को Sleep Mode में नहीं जाने दिया

अगर डेवलपर्स खुद सुधार नहीं करते, तो उनकी ऐप्स न केवल रैंकिंग खोएंगी, बल्कि यूजर ट्रस्ट भी तेजी से गिरने लगेगा।
Google के मुताबिक सबसे ज्यादा बैटरी ड्रेन इन्हीं Excessive Wake Locks से आता है। इसलिए इन्हें रोकना आने वाले Android इकोसिस्टम का सबसे जरूरी कदम माना जा रहा है।

Read More-बस 15 दिन बाद बंद हो जाएगी SBI की यह मनी ट्रांसफर सर्विस! क्या 1 दिसंबर के बाद फंस जाएंगे आपके पेमेंट?

Hot this week

आंध्र प्रदेश में नक्सलियों का सफाया: हिडमा के बाद सात और ढेर, सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के मारेडुमिल्ली क्षेत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img