Saturday, December 20, 2025

तीन तलाक के बाद पत्नी का गुस्सा फूटा, कोर्ट गेट पर पति की कर दी चप्पलों से पिटाई

रामपुर कोर्ट में शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच खर्च विवाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पति कोर्ट से बाहर निकलते ही पत्नी को एक झटके में ‘तीन तलाक’ दे बैठा। वहां मौजूद लोग हैरान रह गए, क्योंकि मामला देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि पूरा कोर्ट परिसर हड़कंप मच गया। तलाक का ऐलान होते ही पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने चप्पल उतारकर पति पर बरसाना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोग इस नजारे को देखते ही रह गए, जबकि कुछ ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल

तलाक देने के बाद पति को शायद अंदाजा भी नहीं था कि उसकी यह हरकत सोशल मीडिया पर उसे सुर्खियों में ला देगी। पत्नी ने बिना वक्त गंवाए पति की सरेआम चप्पलों से ऐसी पिटाई की कि लोग देखते रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से खर्च और अन्य घरेलू मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा था, जो आखिरकार कोर्ट तक पहुंचा।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। वहीं, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां लोग पति के तीन तलाक देने की निंदा कर रहे हैं तो कुछ पत्नी की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। मामले में आगे क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

Read more-भारत-पाकिस्तान मैच पर मचा घमासान! BCCI ने बताई असली वजह, क्यों नहीं टाल सकते महामुकाबला

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img