Sunday, January 18, 2026

भीड़ में फंसी सियासत: जब राहुल-तेजस्वी के काफिले ने मचाया बवाल और जवान हुआ जख्मी

Bihar News : बिहार के नवादा में सोमवार को वोटर अधिकार यात्रा के तहत एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी के तेजस्वी यादव समेत झारखंड के दर्जनों विधायक व कार्यकर्ता शामिल हुए। आयोजन को लेकर माहौल बेहद उत्साहित था और जनसमूह उमड़ा हुआ था। जगह-जगह पार्टी के झंडे, नारे और समर्थन में गूंजती आवाज़ें यात्रा की भव्यता को दिखा रही थीं। लेकिन इस उमड़ती भीड़ के बीच एक क्षण ऐसा आया जिसने पूरे माहौल को बदलकर रख दिया।

जब काफिला बना हादसे की वजह

जैसे ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला आयोजन स्थल पर पहुंचा, उस समय मौजूद भारी भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया। इसी बीच, एक वाहन — जिसमें दोनों नेता सवार थे — ने अचानक सामने खड़े एक जवान को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की रफ्तार ज्यादा नहीं थी लेकिन भीड़भाड़ और अव्यवस्था की वजह से पुलिसकर्मी वाहन की चपेट में आ गया। टक्कर लगते ही मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और घायल जवान को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

प्रशासन की सफाई, जनता की चिंता

घटना के बाद प्रशासन की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि घायल जवान खतरे से बाहर है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। आयोजकों ने इसे “अप्रत्याशित स्थिति” बताया और सुरक्षा प्रबंधों में सुधार की बात कही। हालांकि सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब इतने बड़े नेता एक साथ मंच पर आ रहे थे, तो सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतज़ाम क्यों नहीं किए गए? कई लोगों ने भीड़ प्रबंधन और प्रशासनिक तैयारी को नाकाफी बताया।

Read more-आधी रात आसमान में मंडराते ड्रोन: बस्ती के गांवों में डर और सस्पेंस का माहौल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img