साड़ी में सजी पत्नी को देखा तो भर आया दिल, बेटे को उठाकर गले लगाया, अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु का मिलन देख हर आंख नम हुई

ISS मिशन से वापसी के बाद शुभांशु शुक्ला का परिवार संग पहला मिलन हुआ बेहद भावुक, डॉक्टर पत्नी को साड़ी में देख हुए भाव-विभोर, बेटे को उठाकर लगाया गले।

102
Shubhanshu Shukla

15 जुलाई को जब भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से सफलतापूर्वक लौटे, तो उनका स्वागत बेहद खास अंदाज़ में हुआ। अगले ही दिन, 16 जुलाई को, एयरफोर्स बेस पर जैसे ही शुभांशु का आमना-सामना अपने परिवार से हुआ, माहौल भावनाओं से भर गया। पत्नी और 6 साल के बेटे को देखकर वह खुद को रोक नहीं सके। आंखों में आंसू और चेहरे पर मुस्कान – यही वह लम्हा था जो वर्षों के अंतरिक्ष मिशन के बाद उन्हें सुकून दे रहा था।

बेटे की मासूमियत ने छू लिया दिल

पत्नी डॉ. आराध्या शुक्ला, जो खुद एक प्रतिष्ठित न्यूरोलॉजिस्ट हैं, साड़ी में अपने पति का स्वागत करने पहुंचीं। शुभांशु ने जैसे ही उन्हें देखा, तो सब कुछ भूलकर उन्हें गले से लगा लिया। वहीं उनका छोटा बेटा आरव पापा को देखते ही दौड़ पड़ा और उन्होंने उसे गोद में उठाकर माथे पर चूमा। शुभांशु की आंखों में आंसू थे और होठों पर सिर्फ एक बात थी – “अब मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।” यह दृश्य वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम कर गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhanshu Shukla (@gagan.shux)

मां की ममता और पूरे देश का गर्व

लखनऊ में रहने वाली शुभांशु की मां टीवी पर बेटे को वापस आते देख फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा, “बेटा जब स्पेस गया था, तब भी डर के मारे रोई थी, लेकिन अब जब लौट आया है तो खुशी से आंसू निकल रहे हैं।” इस पूरे मिशन को ISRO ने भारत के लिए गौरवपूर्ण बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शुभकामनाएं भेजीं। यह सिर्फ एक परिवार का नहीं, पूरे देश का भावुक पल बन गया।

Read More-कौन है जिम्मेदार? भगदड़ मामले में RCB और विराट को लेकर सरकार की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा