Thursday, November 20, 2025

बंद ऐलान के बीच पश्चिम बंगाल में मचा बवाल, BJP नेता की कार पर हुई फायरिंग

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नबन्ना अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई से नाराज बीजेपी ने बुधवार यानी आज बंगाल बंद का ऐलान किया है। बंद ऐलान के बीच पश्चिम बंगाल में भारी बवाल मचा हुआ है।बीजेपी के 12 घंटे के बंद को देखते हुए पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी भी सड़क पर उतर आए हैं। उन्हें नंदीग्राम में बीजेपी का झंडा लेकर बंद में शामिल होते हुए देखा गया है।मालदा में बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है। बंद के दौरान दोनों दलों के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए। टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई है।

बीजेपी नेता की कार पर हुआ हमला

बंगाल बंद के बीच भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा इलाके में पार्टी नेता की कार पर जानलेवा हमला किया है,जिसमें एक शख्स घायल हो गया है। भाजपा नेता की कार पर छह राउंड फायरिंग की गई। यह घटना कमरे में कैद हुई है। कुछ स्थानीय बदमाशों ने भाटपाड़ा में स्थानीय नेता प्रियांशु पांडे की कर पर फायरिंग की इसके बाद वहां से वह फरार हो गए। गोलाबारी में भाजपा नेता रवि सिंह घायल हो गए हैं।

हिरासत में लिए गए भाजपा नेता

कोलकाता के बाटा चौक पर प्रदर्शन कर रहीं बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा, “मुझे कुछ नहीं होगा, जितना ये लोग मुझे हिरासत में लेंगे। उतना ही लोग इस प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे। ये लोगों का गुस्सा है और लोग सड़कों पर हैं। पुलिस लोगों को हिरासत में ले सकती है, विचारों को नहीं।” वही आपको बता दे भाजपा ने 12 घंटे का बंद ऐलान किया है। बीजेपी के बंद का असर पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है।

Read More-इस बॉलीवुड एक्टर की फिल्म देखना पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, कहा-‘उनसे बहुत कुछ सीखता हूं…’

Hot this week

आंध्र प्रदेश में नक्सलियों का सफाया: हिडमा के बाद सात और ढेर, सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के मारेडुमिल्ली क्षेत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img