Tuesday, December 23, 2025

बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन को लेकर भिड़े केंद्रीय मंत्री, सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई नोकझोंक

Banke Bihari Temple: मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा के साथ सुरक्षा कर्मियों की नोक झोक हो गई। जब वह मंदिर के निकास द्वार पर पहुंचे तो सुरक्षा गार्ड प्रभारी ने उन्हें रोका तो मंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी। वही यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। दरअसल बताया जा रहा है कि शनिवार 7 अक्टूबर को दोपहर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।

मंत्री और सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई नोंक झोंक

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा और उनके साथ करीब आधा दर्जन भाजपा कार्यकर्ता मंदिर के निकास द्वार से मंदिर में प्रवेश करने लगे तो गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड प्रभारी नीरज ठाकुर ने उन्हें रोक दिया। उन्हें मंदिर के प्रवेश द्वार संख्या 2 से मंदिर जाने के लिए कहा गया लेकिन मंत्री और उनके कार्यकर्ता बिल्कुल भी नहीं माने और इस गेट से प्रवेश पर अड़ गए। सुरक्षा गार्ड और पुलिस कर्मियों ने रोका तो कार्यकर्ता और सुरक्षा गार्ड के बीच धक्का मुक्की भी होने लगी।

मंदिर के अंदर आने- जाने के निर्धारित किए गए गेट

वही इस मामले को लेकर सुरक्षा गार्ड प्रभारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि पिछले साल जन्माष्टमी की रात को दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जिसकी वजह से निकास द्वार और प्रवेश द्वार निर्धारित कर दिए गए हैं। मंदिर का गेट नंबर एक निकास द्वारा है सभी को दो और तीन नंबर गेट से ही मंदिर में प्रवेश दिया जाता है इसीलिए मंत्री को भी रोका गया उन्हें भी दो नंबर गेट से प्रवेश दिया जा रहा था। लेकिन वह नहीं माने उन्होंने जबरन गेट नंबर एक से ही मंदिर में प्रवेश किया।

Read More-UP Police Recruitment: भर्ती प्रक्रिया में होने वाला है बड़ा बदलाव, 67 हजार पदों पर भर्ती के लिए करना होगा ये काम

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img