Friday, December 19, 2025

लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वालों को मिलेंगे 1,11,11,111 रुपए का इनाम , करणी सेना ने की घोषणा

Lawrence Bishnoi News: बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में बना हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है। अभी हाल ही में उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं इसी बीच करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कार देने का ऐलान कर दिया है।

करणी सेना ने किया बड़ा ऐलान

दरअसल आपको बता दे करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के मामले में बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। वहीं अब इसी बीच करणी सेना ने ऐलान करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को 1,11,11,111 रुपए देने का दावा किया है। उन्होंने कहा,”हमारे अनमोल रत्न एवं धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेडी जी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना 1,11,11,111 रुपए प्रदान कर पुरस्कृत करेगी। उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा एवं संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व हमारा रहेगा। जय मां करणी।”

घर में घुसकर मारी गई थी गोली

आपको बता दें पिछले साल करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी। 5 दिसंबर 2023 को कुछ अज्ञात हमलावरों ने जयपुर स्थित उनके घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या के कुछ घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। आपको बता दे लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के साबरमती जेल में बंद है और जेल में बैखौफ का लॉरेंस बिश्नोई करीब 700 गुर्गो के साथ गैंग संचालित कर रहा है।

Read More-‘सलमान खान ने मारा था काला हिरण…’, एक्स गर्लफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा, एक्टर की तरफ से मांगेगी माफी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img