Wednesday, December 3, 2025

DNA रिपोर्ट से खुला राज! रघुवंशी खानदान में नई वारिस को लेकर मचा घमासान

Indore News: इंदौर का नामी रघुवंशी परिवार एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार मामला संपत्ति या राजनीतिक मतभेदों का नहीं, बल्कि पारिवारिक दावेदारी का है। मृत राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी की तथाकथित पत्नी बनकर एक महिला सामने आई है, जिसने न सिर्फ अपना विवाह प्रमाणित करने का दावा किया है, बल्कि यह भी कहा है कि सचिन ही उसके बेटे के जैविक पिता हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला ने इस दावे के समर्थन में एक डीएनए रिपोर्ट भी सार्वजनिक की है, जो उनके बेटे और सचिन रघुवंशी के बीच जैविक संबंध की पुष्टि करती है।

परिवार पर बढ़ा कानूनी दबाव, वकीलों से सलाह-मशविरा

रघुवंशी परिवार, जो अब तक इन दावों को खारिज करता आया था, डीएनए रिपोर्ट सामने आने के बाद गहरे संकट में नजर आ रहा है। पारिवारिक वकीलों की सलाह के बाद अब परिवार कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है। महिला का दावा है कि सचिन रघुवंशी से उसका विवाह वर्षों पहले हुआ था, लेकिन सामाजिक दबाव और परिवार की मान-मर्यादा के चलते उसे छुपाकर रखा गया। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी और बेटे की पहचान को जानबूझकर दबाया गया, ताकि संपत्ति के दावेदारों की संख्या सीमित रखी जा सके।

अब कोर्ट और सोशल मीडिया की नजर इस हाई-प्रोफाइल मामले पर

यह मामला अब स्थानीय प्रशासन और पारिवारिक अदालत की निगरानी में पहुंच गया है। रिपोर्ट के सार्वजनिक होते ही सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे ने तेजी से तूल पकड़ लिया है। रघुवंशी परिवार की प्रतिष्ठा को गहरा झटका लग सकता है, यदि कोर्ट डीएनए रिपोर्ट को पुख्ता सबूत मानकर महिला और उसके बेटे को कानूनी मान्यता देता है। आने वाले दिनों में इस हाई-प्रोफाइल मामले में कई और खुलासे होने की संभावना है, जिससे इंदौर की राजनीति और समाज दोनों में हलचल मच सकती है।

READ MORE-यूपी में ड्रोन उड़ाना पड़ सकता है भारी, योगी सरकार देने वाली है कड़ी सजा!

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img