दिल्ली में रहस्यमयी हादसा: दरगाह की छत अचानक ढही, 5 की मौत, कई लापता, आखिर कैसे टूटी मजबूत छत?

हुमायूं टॉम्ब के पास पुरानी दरगाह में मचा अफरातफरी, मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी NDRF और फायर ब्रिगेड टीमें

290
dehi news

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब हुमायूं टॉम्ब के पीछे स्थित एक पुरानी दरगाह की छत अचानक गिर गई। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा अचानक हुआ और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। घटनास्थल पर तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। चारों ओर चीख-पुकार मच गई, और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

हादसे की वजह बनी जांच का विषय

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दरगाह में रोजाना बड़ी संख्या में लोग दर्शन और दुआ के लिए आते हैं। हादसे के वक्त भी वहां दर्जनों लोग मौजूद थे। फिलहाल, छत गिरने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक जांच में भवन की जर्जर हालत और हाल की बारिश को कारण माना जा रहा है। वहीं, पुरातत्व विभाग और पुलिस ने मिलकर एक संयुक्त जांच टीम गठित कर दी है, जो मलबा हटाने के बाद तकनीकी रिपोर्ट तैयार करेगी। सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर इमारत जर्जर थी तो इसे समय रहते मरम्मत क्यों नहीं कराई गई।

राहत कार्य में समय से हो रही है दौड़

मौके पर राहत कार्य तेजी से जारी है, लेकिन संकरी गलियों और भीड़ के कारण बचाव टीमों को मुश्किल हो रही है। प्रशासन ने इलाके को घेराबंदी कर दिया है और आम लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है। घायलों में कई महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। वहीं, मृतकों के परिजनों में शोक का माहौल है। दिल्ली सरकार ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और घायलों का मुफ्त इलाज कराने का ऐलान किया है। हादसे के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अफवाह फैलकर स्थिति को और खराब न करे।

Read more-पाकिस्तान के क्रिकेट सितारों का स्वतंत्रता दिवस संदेश — किसने क्या कहा?