पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख, जम्मू कश्मीर के सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने शोक जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है।

161
Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack: बीते दिन पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। पहलगाम में आतंकियों ने लोगों पर गोलीबारी की है जिस कारण 26 लोगों की मौत हो गई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने शोक जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है।

उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक

जम्मू कश्मीर के तहलका में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को शक में डाल दिया है अब इस मामले पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बड़ा ऐलान किया है और उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा “पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ क्रूरता का यह बर्बर और मूर्खतापूर्ण कृत्य हमारे समाज में कोई स्थान नहीं रखता। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं।”

मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख

पहलगाम में आतंकवादियों ने कई लोगों को निशाना बनाया है और नाम पूछ कर उन्हें गोली मार दी। आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद जम्मू कश्मीर के सीएम द्वारा मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है जिसमें सीएमओ ने बताया कि हम खोए हुए अनमोल जीवन पर शोक व्यक्त करते हैं। आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के जान की भरपाई कोई भी धनराशि नहीं कर सकती है लेकिन जम्मू कश्मीर सरकार के द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। इस हमले में एक गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपए की राशि दी जाएगी वहीं मामूली रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपया दिया जाएगा।

Read More-‘हमारा हाथ नहीं…’, पहलगाम में हुए आतंकी पर पाकिस्तान का बड़ा बयान