Punjab News: पंजाब के अबोहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। जहां पर एक फैक्ट्री मालिक चोर की शिकायत दर्ज करने पहुंचा लेकिन थाना प्रभारी की बात सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सिटी-2 थाने की SHO प्रमिला रानी ने कथित तौर पर कर को देखकर कहा कि कर बहुत गंदा है इसे नहलाकर लाओ तभी एफआईआर दर्ज करेंगे। यह सुनकर फैक्ट्री मालिक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
चोर को थाने लेकर पहुंचा फैक्ट्री मालिक
फैक्ट्री मालिक जब चोर को लेकर थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी प्रमिला रानी ने कथित तौर पर कर को देखकर कहा कि,”यह तो बहुत गंदा है, मिट्टी से सना हुआ है। इसे नहला कर लाओ और चोंटों की मरहम पट्टी भी करवा दो तब कार्रवाई करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार अबोहर के फोकल प्वाइंट इलाके में ईशान गाबा और रजत रहेजा की फैक्ट्री बन रही है शनिवार को वहां चोरी हुई और रविवार दोपहर 3:00 बजे फिर एक कर सामान चुराते पकड़ा गया। रजत को खबर मिली और उन्होंने चोर को पकड़ लिया इसके बाद इंसान के पिता सतीश बाबा के साथ मिलकर कर को पुलिस स्टेशन ले गए हैं।
नहलाकर, कपड़े पहनाकर लाने के बाद भी नहीं लिखी गई FIR
सतीश का कहना है कि SHO प्रमिला ने चोर को नहलाने और उसकी चोटों की मरहम पट्टी करने को कहा मजबूरी में सतीश चोर को अपने घर ले गए उसे नहलाया और अपने कपड़े तक पहनाएं लेकिन जब वह दोबारा थाने पहुंचे तो पुलिस ने उल्टा उन्हें डांट कर भगा दिया। सतीश गाबा ने गुस्से में कहा हमारी फैक्ट्री में चोरी हुई हमने चोर को पकड़ा और अब उसे नहलाकर थाने लाएं? यह कहां का नियम है। उनका कहना है कि चोर ने करीब 2 लाख रुपए का सामान चुराया है। वही इस मामले पर SHO प्रमिला रानी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने चोर को नहलाने की बात नहीं कही थी उनका कहना था कि चोर को चोटें लगी थी इसीलिए दवा दिलाने को कहा गया और पीड़ित ने लिखित शिकायत भी नहीं दी थी। इसीलिए केस दर्ज नहीं हुआ।
Read More-‘मैं अपने शब्द पूरी तरह से…’, हिंदुओं पर बयान देने के बाद अबू आजमी ने मांगी माफी