Wednesday, December 3, 2025

‘शादी नहीं हुई तो लाल किला उड़ा दूंगा…’,प्यार में नाकाम युवक की हरकत से मचा हड़कंप

Ghaziabad: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को अचानक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने फोन पर लाल किला उड़ाने की धमकी दे डाली। कॉल मिलते ही खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और तुरंत दिल्ली पुलिस, गाजियाबाद पुलिस और विशेष इकाइयों को इसकी सूचना दी गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कॉल लोनी इलाके से की गई थी, जिसके बाद तकनीकी टीम ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को धर दबोचा।

प्यार में असफलता बनी वजह

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवक एक युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन रिश्ता तय न होने से वह बुरी तरह टूट गया। गुस्से और आवेश में आकर उसने इस तरह की धमकी भरी कॉल की। जांच में ये भी पता चला कि उसका मकसद सुरक्षा एजेंसियों को भ्रमित कर अपने मां-बाप को फंसाना था, जिससे वे उस पर शादी के लिए दबाव डालें। आरोपी की हरकत ने न केवल पुलिस बल को बेवजह व्यस्त किया बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े किए।

कानूनी शिकंजे में ‘दिलजला’

गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि राष्ट्रीय धरोहर और सुरक्षा स्थलों के खिलाफ धमकी देना किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी के मोबाइल फोन, कॉल रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। अब अदालत में उसे पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है, ताकि उसके इरादों और संभावित नेटवर्क की गहन जांच की जा सके।

Read more-“अपनी बीवी की कसम खा कर कहो…!” – सपा विधायक पर भड़के योगी सरकार के मंत्री, सदन में गूंजे तीखे सवाल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img