Friday, January 23, 2026

‘हिंदुस्तान की हुकूमत मुसलमान के खिलाफ काम कर रही है..’, मोदी सरकार पर भड़के तौकीर रजा

Tauqeer Raza: रसूल की शान में गुस्ताखी के खिलाफ आईएमसी मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने 24 नवंबर को सभी मुसलमानों को रामलीला मैदान में इकट्ठा होने का आह्नान किया था। लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी जिस पर तौकीर रजा भड़क गए हैं और उन्होंने केंद्र सरकार पर जवानी हमला बोला है। तौकीर रजा ने इस बार भड़काऊ बयान दिया है। तौकीर राजा ने कहा,’पहले हमको इस कार्यक्रम के लिए अनुमति दे दी गई थी लेकिन आएं वक्त पर इस कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर दी गई। एक पक्ष को बिना मांगे भी अनुमति मिल जाती है और हम जो अमन पसंद लोग हैं जो एकता की बात करते हैं उनकी परमिशन रद्द कर दी जाती है।’

तौकीर रजा ने दिया भड़काऊ बयान

तौकीर राजा ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि,’अंदर ही अंदर जो लावा भर रखा है। उसको किसी सूरत से निकलने की कोशिश है वरना किसी दिन या ज्वालामुखी फटेगा। उन्होंने मोदी सरकार पर देश के मुसलमान के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि,’हिंदुस्तान की हुकूमत मुसलमान के खिलाफ काम कर रही है। औ भले ही पुलिस ने हमको अनुमति नहीं दी है, लेकिन हम फिर भी रामलीला मैदान जाएंगे हमने ऐलान किया था तो हम रामलीला ग्राउंड पहुंचेंगे‌। भले ही पुलिस ने हमको परमिशन नहीं दी है।’

पुलिस जहां रोकेगी वहीं बैठ जाएंगे-तौकीर रजा

तौकीर रजा ने आगे ऐलान करते हुए कहा कि तमाम लोगों को रामलीला ग्राउंड पहुंचना है लेकिन कानून अपने हाथ में नहीं लेना है। पुलिस जहां रोकेगी वहीं रुक जाएंगे, वहीं बैठ जाएंगे, शाम 5 बजे तक इस जगह पर बैठे रहें और उसके बाद अपने घर चले जाएं। अगर लाठी और गोली चलानी है तो चला दो लेकिन मुझे परवाह नहीं। एक है तो सेफ है का पोस्टर भी देश की हुकूमत की सोच को दर्शाता है। जिसमें सभी धर्म की बात थी, लेकिन मुसलमान की टोपी नहीं थी।’

Read More-भंडारे में लड़कों ने कुछ इस स्पीड में परोसा खाना देखकर दंग हुए लोग, बोले -‘ये डिग्री मुझे भी दिलाओ…’

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img