Monday, January 26, 2026

पाकिस्तान में सेना के काफिले पर हुआ आत्मघाती हमला, मारे गए 13 जवान, 10 जख्मी

Pakistani Army Suicide Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक आत्मघाती हमला हुआ जिसमें कम से कम 13 सैनिक मारे गए और 10 सैनिक बुरी तरह जख्मी हुए हैं। हमले में आत्मघाती हमला बने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को काफिले से टकरा दिया जिससे भारी धमाका हुआ। इस हमने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

पाकिस्तानी सैनिकों पर हुआ आत्मघाती हमला

यह हमला उसे समय हुआ जब एक सैनिक काफिला उत्तर पश्चिम जिले नॉर्थ वजीरिस्तान से गुजर रहा था यह इलाक़ा अफगानिस्तान की सीमा के करीब स्थित है और लंबे समय से आतंकवाद प्रभावित रहा है। इस जमाने में कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए है। सी और सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रही है जबकि घायलों को नजदीकी सैया अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

19 नागरिकों को भी आई चोट

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण दो घरों की छतें भी गिर गईं, जिससे छह बच्चे घायल हो गए। अब तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, यह पाकिस्तान के सबसे तनावपूर्ण इलाकों में से एक है। यहां अक्सर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हमले होते रहे।पाकिस्तान में पिछले कुछ समय में आतंकी हमले बढ़े हैं। खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी हमले तेजी से बढ़े हैं।

Read More-अगर बुमराह हुए बाहर तो किसे मिलेगा मौका, ऐसा होगा भारत का गेंदबाजी अटैक

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img