Tuesday, December 23, 2025

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

Mathura News: वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक और प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी गई है। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। देवकीनंदन ठाकुर को एक महीने के भीतर फिर से उड़ानें की धमकी मिली है। इस धमकी को लेकर देवकीनंदन ठाकुर के अनुयायियों और मंदिर से जुड़े लोगों में भाई और चिंता पैदा हो गई है।

देवकीनंदन ठाकुर के भाई ने दर्ज कराई शिकायत

देवकीनंदन ठाकुर के भाई और मंदिर के सचिव विजय शर्मा ने इस मामले में स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।विश्व शान्ति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय कुमार शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा को शिकायत दी है। शिकायत दर्ज कराते हुए उन्होंने बताया कि मंदिर कार्यालय के मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजते हुए एक अज्ञात व्यक्ति ने 1 महीने के अंदर देवकीनंदन ठाकुर को उड़ाने की धमकी दी है।पुलिस को दिए गए लेटर में बताया गया कि वह व्यक्ति धमकी देते हुए बोल रहा है कि ज्यादा होशियारी न करें और ना ही इसको कहीं भेजे नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

इससे पहले भी मिल चुकी है धमकियों

देवकीनंदन ठाकुर के भाई ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर महाराज श्री की जान माल की रक्षा करने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी। आपको बता दे इससे पहले भी देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है।

Read More-‘4 लाख बहुत कम है 10 लाख मांगे थे…’ मोहम्मद शमी से हर महीने गुजारा भत्ता पर खुश नहीं है हसीन जहां, कहा ‘हम दोबारा कोर्ट में…’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img