Wednesday, December 3, 2025

“अगर घर की बात होती तो गला काट देता…!” संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी से सनसनी

हिंदू धर्म के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है, जिससे साधु-संत समाज और हिंदूवादी संगठनों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। युवक ने फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए कहा, “अगर वो मेरे घर की बात करता तो मैं उसका गला काट देता।” यह बयान उस वीडियो को लेकर आया है जिसमें संत प्रेमानंद महाराज ने युवाओं को मर्यादित जीवन और नैतिक आचरण की सलाह दी थी। साथ ही, उन्होंने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड कल्चर को समाज के लिए हानिकारक बताया था।

आरोपी युवक ने फेसबुक पर दी खुलेआम धमकी

संत प्रेमानंद महाराज का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वीडियो से भड़के आरोपी युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए खुलेआम हत्या की धमकी दी। इस पोस्ट के सार्वजनिक होते ही धार्मिक समुदाय में तनाव की स्थिति बन गई है। जहां संतों के समर्थक इस बयान को सीधा हमला मान रहे हैं, वहीं आम लोग भी सोशल मीडिया पर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

साधु-संत समाज और संगठनों का उग्र विरोध

इस धमकी को लेकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि संतों का अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। “अगर कोई प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठा कर देखेगा तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे,” उन्होंने चेतावनी दी। वहीं महंत रामदास जी ने कहा कि गाय, कन्या और साधु की रक्षा करना धर्म का कर्तव्य है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि आरोपी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में कोई इस तरह की हिम्मत न कर सके।

READ MORE-बीवी का दिल जीतना मुश्किल या चुनाव? राघव ने दिया ऐसा जवाब कि परिणीति का चेहरा देखने लायक था

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img