जिस धरती पर बसा था धराली, अब वहीं पसरा है सन्नाटा… बादल फटने से तबाही की डरावनी तस्वीरें आईं सामने!

जहां कभी बाजार में चहल-पहल हुआ करती थी, वहीं अब सिर्फ मलबा और टूटी हुई उम्मीदें दिखाई देती हैं। इस आपदा में गांव के कई हिस्से पूरी तरह से मलबे में दब गए हैं, और सैकड़ों लोग बेघर हो चुके हैं।

109
viral video

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का धराली गांव कभी एक शांत, सुरम्य और पर्यटन के लिए लोकप्रिय जगह हुआ करता था। लेकिन सोमवार देर रात बादल फटने की भयावह घटना ने इस गांव की तस्वीर ही बदल दी। जहां कभी बाजार में चहल-पहल हुआ करती थी, वहीं अब सिर्फ मलबा और टूटी हुई उम्मीदें दिखाई देती हैं। इस आपदा में गांव के कई हिस्से पूरी तरह से मलबे में दब गए हैं, और सैकड़ों लोग बेघर हो चुके हैं।

‘पहले और अब’ की तस्वीरें देख कांप जाएगा दिल

अब जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे हादसे की भयावहता को बयां कर रही हैं। एक ओर जहां पहले की फोटो में धराली गांव के रंग-बिरंगे घर, दुकानें और सजीवता नजर आती है, वहीं अब की फोटो में सिर्फ मलबे का ढेर और टूटी दीवारें दिखाई देती हैं। गांव के मंदिर से लेकर पुल तक सबकुछ या तो बह गया है या बर्बाद हो गया है। ये तस्वीरें न सिर्फ तबाही की गवाही दे रही हैं, बल्कि लोगों की टूटी उम्मीदों और दर्द को भी उजागर करती हैं।

चश्मदीद बोले- गांव जैसे निगल गया पहाड़

स्थानीय निवासियों और चश्मदीदों का कहना है कि पूरी घटना कुछ ही मिनटों में हुई। लोग समझ ही नहीं पाए कि अचानक क्या हुआ। गांव की बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी बताती हैं, “आवाज़ आई जैसे कोई पहाड़ टूटकर गिरा हो… और फिर सब खत्म।” राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं, लेकिन दुर्गम इलाका होने के कारण NDRF और SDRF को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने इस क्षेत्र को संवेदनशील घोषित कर दिया है और पर्यटकों को फिलहाल दूर रहने की सलाह दी गई है।

Read More-DNA रिपोर्ट से खुला राज! रघुवंशी खानदान में नई वारिस को लेकर मचा घमासान