बेटा और बेटी की शादी से पहले समधी और समधन को हुआ प्यार, कोर्ट मैरिज को लेकर चले जूते चप्पल

यह घटना नगर थाना क्षेत्र के पुरानी सिटी रोड की है। शिवसागर के धनवा गांव निवासी दयाशंकर राम ने बेटी की शादी डालमिया नगर थाना क्षेत्र के न्यू डिलियां निवासी धर्मशिला देवी के बेटे से तय की थी। दोनों रिश्ते में समधी और समधन होने वाले थे दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई और बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गई।

170
Bihar News

Bihar News: बिहार के सासाराम में एक अनोखा मामला सामने आया है। दूल्हा-दुल्हन की शादी से पहले ही समधी और समधन को एक- दूसरे से प्यार हो गया और दोनों कोर्ट मैरिज करने पहुंचे कोर्ट मैरिज से पहले ही बीच सड़क पर दोनों पक्षों के बीच जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ है। तीन बच्चों के पिता को चार बच्चों की मां से प्यार हो गया मोबाइल फोन पर बात शुरू हुई और फिर प्रेम प्रसंग के बाद शादी तक नौबत आ गई। मंगलवार 20 मई को दोनों कोर्ट मैरिज करने रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे।

समधी और समधन को हुआ प्यार

दरअसल यह घटना नगर थाना क्षेत्र के पुरानी सिटी रोड की है। शिवसागर के धनवा गांव निवासी दयाशंकर राम ने बेटी की शादी डालमिया नगर थाना क्षेत्र के न्यू डिलियां निवासी धर्मशिला देवी के बेटे से तय की थी। दोनों रिश्ते में समधी और समधन होने वाले थे दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई और बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गई। दोनों ने शादी करने का फैसला किया। मंगलवार को कोर्ट मैरिज करने के लिए दोनों रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गए। कोर्ट मैरिज की सूचना दोनों पक्षों को हो गई दयाशंकरराम और धर्मशिला देवी के परिजनों ने रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया। विवाद की स्थिति के बीच भी दोनों शादी करने की जिद पर अड़े रहे हैं। विवाद इतना बढ़ गया कि चप्पल जूते की बौछार होने लगी। बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा को मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने रोकने की कोशिश की।

1 घंटे तक चला ड्रामा

बीच सड़क पर 1 घंटे तक ड्रामा चला। दयाशंकर राम की चप्पलों से जमकर पिटाई की गई। कहां जा रहा है कि मंदिर में शादी के बाद दोनों कोर्ट की मोहर लगाने पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार दयाशंकरराम की दो पत्नियों का निधन हो चुका है। तीन बच्चो में बड़ी बेटी की शादी धर्मशिला देवी के बेटे से एक साल पहले तक की थी।

Read More-सेना को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद