Thursday, December 4, 2025

‘ये सेलिब्रेशन का समय नहीं…’, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद सलमान खान ने कैंसिल किया अपना इवेंट

Salman Khan Cancels Event: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश से पूरा देश सदमे में है। इस हादसे में 242 लोगों की जान जा चुकी है। इस घटना पर बॉलीवुड सेलेब्स भी शोक जता रहे हैं। इस हादसे पर अक्षय कुमार से लेकर सनी देओल ने भी दुख जताया है। अभी इसी बीच सलमान खान ने अपना एक इवेंट पोस्टपोन कर दिया है। सलमान खान ने इवेंट के ऑर्गेनाइजर्स के साथ मिलकर इसे कैंसिल करने का फैसला किया है।

सलमान खान ने कैंसिल किया अपना इवेंट

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सलमान खान इवेंट ऑर्गेनाइजर्स के साथ मिलकर इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया। इवेंट के ऑर्गेनाइजर्स ने कहा कि,”जैसा कि आप सभी जानते हैं दिन में पहले एक दुखद घटना घटी। ये सभी के लिए दुख की घड़ी है। ISRL और सलमान खान इस मुश्किल समय में देश के साथ एकजुट है। हमने इस इवेंट को पोस्टपोन करने का एक जिम्मेदार जॉइंट फैसला लिया है। क्योंकि यह सेलिब्रेशन का समय नहीं है और इस वजह से हमने इवेंट को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस दुख की घड़ी में हम विक्टिम फैमिली के साथ हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मजबूत रहे।”

हादसे पर बोली कंगना रनौत

दिशा पाटनी ने लिखा- “अहमदाबाद में विमान हादसे के बारे में सुनकर दिल टूट गया। मुझे उम्मीद है कि कुछ लोग जिंदा बच गए होंगे और उन्हें समय पर मदद मिल जाएगी। इस हादसे में मारे गए सभी लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं। जो लोग मारे गए हैं उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवारों को इस त्रासदी का सामना करने की हिम्मत मिले।” कंगना रनौत ने लिखा- ‘अहमदाबाद विमान हादसे का समाचार बहुत दुखद और दर्दनाक है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की कामना करती हूं, ईश्वर इस मुसीबत की घड़ी में सभी प्रभावित परिवारों को संबल प्रदान करें।”

Read More-अहमदाबाद के प्लेन क्रैश में नहीं बचा कोई जिंदा, 242 लोगों की हुई मौत, फ्लाइट में पूर्व सीएम भी थे सवार

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img