सचिन पायलट का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, बोले- ‘पहले हालात सुधारो, फिर हौसले दिखाओ’

सचिन पायलट ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के हालिया बयान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अमेरिकी राजनीति, पीएम मोदी और पाकिस्तानी सेना के बीच हालिया घटनाओं को जोड़ते हुए चुटकी ली।

208
Sachin Pilot

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर की हालिया बयानबाजी पर कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह गीदड़भभकी तब और तेज हो रही है जब दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के नेता भारत के प्रधानमंत्री को मंच साझा करने के लिए न्यौता दे रहे हैं, जबकि उसी समय पाकिस्तान के आर्मी चीफ को दावत पर बुलाया जा रहा है। पायलट ने अपने बयान में संकेत दिए कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की मजबूती और पाकिस्तान की अलग-थलग पड़ती स्थिति के बीच यह ‘बढ़ा हुआ हौसला’ समझ से परे है।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत मजबूत

सचिन पायलट ने कहा कि अमेरिकी राजनीति में हाल ही में हुए बदलाव और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक रुख में पाकिस्तान को लेकर दिखने वाली नरमी कोई साधारण बात नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “ट्रंप पीएम मोदी को न्यौता देते हैं और पाकिस्तान के आर्मी चीफ को खाना खिलाते हैं, ये संयोग नहीं, सोच-समझकर किया गया कदम है।” पायलट के मुताबिक, यह कदम पाकिस्तान को एक तरह का नैतिक सहारा देने की कोशिश है, लेकिन इससे भारत की अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

ट्रंप के कदम पर पायलट का तंज

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि सैन्य शक्ति और कठोर बयानबाजी से अंतरराष्ट्रीय दबाव को कम नहीं किया जा सकता। “इरादे बुलंद करने से पहले पाकिस्तान को अपनी आर्थिक स्थिति और कूटनीतिक अलगाव पर ध्यान देना चाहिए,” पायलट ने जोड़ा। उन्होंने दावा किया कि भारत की विदेश नीति और वैश्विक नेतृत्व क्षमता इतनी मजबूत है कि ऐसे बयानों से देश का मनोबल कम नहीं हो सकता। पायलट का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव एक बार फिर बढ़ा है और सीमा पर भी गतिविधियां तेज हुई हैं।

Read More-EC दफ्तर पहुंचने से पहले ही रोका गया लोकतंत्र का काफिला? दिल्ली में गरमाया विपक्ष का विरोध मार्च