बेंगलुरु की सड़कों पर 24 दिसंबर की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने एक कार को सड़क पर अजीब हालत में दौड़ते देखा। कार के नीचे कुछ फंसा हुआ था और चलते-चलते उससे तेज चिंगारियां निकल रही थीं। पहले तो लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है, लेकिन जैसे-जैसे कार आगे बढ़ती गई, साफ हो गया कि उसके बोनट के नीचे एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बुरी तरह फंसी हुई है। यह नजारा जिसने भी देखा, वह दहशत में आ गया। सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालक अचानक रुक गए और कई लोगों ने मोबाइल निकालकर इस खौफनाक दृश्य को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
500 मीटर तक घसीटती रही बाइक, निकलती रहीं चिंगारियां
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्रेटा कार ने पहले रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई और ड्राइवर ने कार रोकने की बजाय उसे तेज रफ्तार में आगे बढ़ा दिया। करीब 500 मीटर तक कार बाइक को घसीटती रही। इस दौरान सड़क पर लोहे के रगड़ खाने से लगातार चिंगारियां निकलती रहीं। आसपास चल रहे लोग डर के मारे दूर हटते नजर आए। कई वाहन चालकों ने कार को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन कार चालक नशे में होने के कारण किसी की परवाह किए बिना आगे बढ़ता रहा। यह पूरी घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रही थी।
नशे में था कार चालक, कई वाहनों को भी मारी टक्कर
बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, यह घटना शाम करीब 7:15 बजे की है। रॉयल एनफील्ड बाइक सवार रोहित एस सुमनहल्ली फ्लाईओवर से नागरभावी सर्कल की ओर जा रहे थे। स्वाथवा अपार्टमेंट के पास पीछे से तेज रफ्तार क्रेटा कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार चालक की पहचान श्रीनिवासा के.वी. (38) के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी शराब के नशे में था और लापरवाही से वाहन चला रहा था। बाइक को घसीटने के बाद भी कार नहीं रुकी और आगे जाकर उसने कुछ अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सड़क पर मौजूद लोग बुरी तरह सहम गए।
नशे में धुत कार ड्राइवर ने बुलेट को मारी टक्कर, 500 मीटर तक घसीटा
बेंगलुरु के रिंग रोड पर नशे में कार चलाने से एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक बाइक सवार घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड बाइक सवार रोहित एस को पीछे से कार ने टक्कर मार दी. आरोपी श्रीनिवास के.वी. कथित तौर पर… pic.twitter.com/VR5t4vVety
— NDTV India (@ndtvindia) December 26, 2025
लोगों का फूटा गुस्सा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जब कार आखिरकार रुकी, तो वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोगों ने पहले आरोपी ड्राइवर को पकड़कर जमकर खरी-खोटी सुनाई और कुछ देर के लिए उसकी पिटाई भी कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने, लापरवाही से वाहन चलाने और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग एक बार फिर नशे में ड्राइविंग के खतरे पर सवाल उठा रहे हैं। यह घटना साफ तौर पर दिखाती है कि सड़क पर की गई एक छोटी-सी लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।
READ MORE-बंगाल को बांग्लादेश न बनने दें…” मिथुन चक्रवर्ती के बयान से सियासत में भूचाल, कांग्रेस का तीखा वार







