“आज कुत्ते, कल कौन…?” सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भड़कीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका, सोशल मीडिया पर जताया गुस्सा

दिल्ली में आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने छेड़ी नई बहस, रितिका सजदेह ने पोस्ट में सवाल उठाया इंसानियत पर

346
Ritika Sajdeh

दिल्ली में आवारा कुत्तों को हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश ने सोशल मीडिया पर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इस फैसले का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आज यह कुत्ते हैं, कल कौन होगा?” रितिका ने सवाल उठाया कि क्या इंसान अब जानवरों के साथ जीना भी भूल चुका है? उनके इस बयान ने तुरंत ही इंटरनेट पर बहस को जन्म दे दिया, जहां लोग दो खेमों में बंटते दिखे — एक तरफ वे जो आवारा कुत्तों को हटाने के पक्ष में हैं, और दूसरी तरफ वे जो इसे अमानवीय मानते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विवाद

सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में बढ़ती आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण जरूरी है, ताकि लोगों की सुरक्षा और स्वच्छता बनी रहे। कोर्ट ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे कुत्तों को सुरक्षित रूप से पकड़कर शेल्टर में रखा जाए। हालांकि, इस फैसले को लेकर कई एनिमल लवर्स और एक्टिविस्ट्स में नाराजगी है। रितिका ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि जानवरों को हटाने से पहले उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए, क्योंकि वे भी इस धरती के जीव हैं और उन्हें जीने का उतना ही हक है जितना इंसानों को।

सोशल मीडिया पर बढ़ा विवाद

रितिका की यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई और हजारों यूजर्स ने कमेंट करके अपनी राय दी। जहां कई लोग उनकी भावनाओं से सहमत दिखे, वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि बढ़ते डॉग-बाइट मामलों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रही। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आगे इस मामले में कोई संशोधन या नया दिशा-निर्देश जारी होता है या नहीं।

Read more-माथे का तिलक, गले में लॉकेट… सारा का बर्थडे अवतार छा गया सोशल मीडिया पर