उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में इन दिनों एक असामान्य दृश्य लोगों का ध्यान खींच रहा है। यहां एक प्रोफेसर कार चलाते समय हेलमेट पहनकर सड़क पर निकल रहे हैं। आमतौर पर हेलमेट दोपहिया वाहनों के लिए अनिवार्य होता है, लेकिन आगरा में यह दृश्य देखकर लोग रुक-रुककर कारण पूछने लगे। जिसने भी कार की ड्राइविंग सीट पर हेलमेट पहने प्रोफेसर गुलशन को देखा, वह हैरान रह गया। कई लोग इस अजीबोगरीब नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी साझा कर रहे हैं।
1100 रुपये के चालान ने बदल दी आदत
प्रोफेसर गुलशन ने बताया कि उन्होंने हेलमेट पहनना मजबूरी में नहीं, बल्कि एक तरह के विरोध के तौर पर शुरू किया है। दरअसल, 26 नवंबर को पुलिस ने उन पर बिना हेलमेट कार चलाने का चालान काट दिया। चालान की रकम 1100 रुपये थी और उसमें कारण लिखा था—कार चलाते समय हेलमेट न पहनना। गुलशन का कहना है कि वह चार पहिया वाहन में बैठे थे, सीट बेल्ट भी लगाए हुए थे, फिर भी हेलमेट न पहनने पर उनका चालान काटा गया। इस घटना ने उन्हें इतना परेशान कर दिया कि उन्होंने अब अपने विरोध को दिखाने का यह अनोखा तरीका अपनाया है।
राहगीरों में जगी जिज्ञासा, लगा लोगों का मजमा
जब आगरा की सड़क पर प्रोफेसर हेलमेट पहनकर कार चलाते नजर आए तो राहगीरों के बीच जिज्ञासा बढ़ गई। लोग उनके वाहन के पास खड़े होकर वजह पूछने लगे। कुछ लोग पहले तो सोचने लगे कि शायद कोई सुरक्षा अभियान चल रहा है, लेकिन सच्चाई जानकर वे हैरान रह गए। कई लोगों ने गुलशन के इस अनोखे कदम का समर्थन किया तो कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया। सड़क पर चलने वालों के लिए यह दृश्य किसी मनोरंजन से कम नहीं था, क्योंकि आमतौर पर हेलमेट बाइक सवारों के साथ ही जोड़ा जाता है।
A teacher from Agra was fined for not wearing helmet inside a car
Post that incident, he now wears a helmet
Magical Amritkaalpic.twitter.com/wXkHqZ0wTt
— 𝕲𝖆𝖓𝖊𝖘𝖍 * (@ggganeshh) December 9, 2025
ट्रैफिक सिस्टम पर उठे सवाल
यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रैफिक नियमों और उनके पालन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि अगर चालान गलती से कटा था तो उसे ठीक किया जाना चाहिए था। वहीं कई लोग गुलशन के इस तरीके को ‘साइलेंट प्रोटेस्ट’ बताते हुए इसे सराहनीय बता रहे हैं। कुछ लोग पुलिस की गलती पर सवाल उठा रहे हैं और इसे व्यवस्था की कमजोरी मान रहे हैं। अब यह मामला पूरे आगरा में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि ट्रैफिक विभाग इस स्पष्ट गलती पर सफाई देगा।
Read more-भारतीय टी20 टीम में हार्दिक पंड्या जैसा कोई नहीं” इस दिग्गज का बड़ा बयान वायरल






