Saturday, December 20, 2025

सड़क किनारे नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ पुलिसकर्मी ने की अपमानजनक हरकत , कांग्रेस ने बोला BJP पर हमला

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बहुत ही शर्मशार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें सड़कों पर नमाज अदा कर रहे व्यक्ति के साथ पुलिसकर्मी अभद्रता करते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। इस मामले को लेकर कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयर पर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने एक ट्वीट भी किया है।

कांग्रेस नेता ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल

इस वीडियो को कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा,”नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए।” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो के खंभे के पास सड़क किनारे पर कुछ युवक नमाज पढ़ रहे हैं पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश कर रही है पुलिसकर्मी नमाजियों के साथ बदसलूकी से पेश आ रही है। वहीं पुलिस कर्मी की हरकत के बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो जाती है।

बीजेपी पर साधा निशाना

वही इस मामले को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि,” अमित शाह की दिल्ली पुलिस का मोटो है। शांत सेवा न्याय। पूरी शिद्दत से काम पर है।” वही इस वायरल हो रहा है वीडियो पर डीसीपी मनोज मीणा ने कहा,”दिल्ली पुलिस की एक अधिकारी को कथित तौर पर उत्तरी दिल्ली में सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ मारपीट करते देखा गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

Read More-विदेश मंत्रालय की अपील, झूठ बोलकर किया जा रहा रुसी सेना में भर्ती, झांसे में न आए

Hot this week

71 की उम्र में रेखा ने रचाई शादी? खुलासा करते हुए बोली ‘प्यार है तो….’

बॉलीवुड की एवरग्रीन अदाकारा रेखा हाल ही में फिल्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img