Friday, January 23, 2026

‘गर्व है, हम किसी से कम नहीं है..’ लड़ाकू विमान तेजस में PM Modi ने भरी उड़ान

PM Flies In Tejas: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार 25 नवंबर 2023 को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की फैसिलिटी के दौरे पर गए हैं। बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी है तेजस जेट की विनिर्माण का निरीक्षण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हुए थे। मोदी सरकार रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन पर लगातार जोर देते रहती है। तेजस में उड़ान भरने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट (एक्स) भी किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट

तेजस एक स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट विमान है जो किसी भी मौसम में उड़ान भर सकता है। यह दो फ्लाइट वाला फाइटर जेट है। इसे लीड इन फाइटर ट्रेनर कहते हैं। इसे ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट भी बुलाते हैं। वही आपको बता दे तेजस में उड़ान भरने के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है,’आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’

अप्रैल में रक्षा मंत्री ने कही थी यह बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अप्रैल में कहा था कि वित्त वर्ष 2022- 2023 में भारत का रक्षा निर्यात 15,920 करोड रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। कई देशों ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई है और अमेरिकी रक्षा दिग्गज जीई एयरोस्पेस ने प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान एमके-2-तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन का उत्पादन करने के लिए एचएएल के साथ एक समझौता किया था।

Read More-IPL 2024: मुंबई इंडियंस में वापसी करेंगे Hardik Pandya! रोहित को मिलेगी गुजरात की कप्तानी?

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img