Thursday, December 4, 2025

बिहार की धरती से पीएम मोदी ने किया आतंक के इंतजाम का ऐलान, कहा-‘आखरी छोर तक नहीं छोड़ेंगे’

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम मं हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है। देश का बच्चा-बच्चा आतंक को खत्म करने की मांग कर रहा है। पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया और देशवासियों को भरोसा दिलाया कि जो भी इस घटना के पीछे है उनको बख्शा नहीं जाएग। पीएम मोदी ने आतंकवादियों को खुली चुनौती दे दी है। पीएम मोदी आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने बिहार के मधुबनी गए। जहां पर उन्होंने सबसे पहले हाथ जोड़ और आंखें बंद करके पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

‘बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं …’

पीएम मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं कि भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगी और उन्हें सजा देगा हम उन्हें धरती के आखिरी छोर तक छोड़ेंगे नहीं। आतंकवाद से भारत की आत्मा टूटने वाली नहीं है। न्याय होगा और इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा पूरा देश इस मुद्दे पर एक साथ खड़ा है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ खड़ा है। मैं दुनिया के देशों के लोगों और उनके नेताओं को धन्यवाद देता हूं जो हमारे साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान ज्यादातर समय हिंदी में ही बात की लेकिन पहलगाम पर जब दुनिया को संदेश देने की बात आई तो उन्होंने इंग्लिश का सहारा लिया। पीएम मोदी ने जानबूझकर यह सारी बातें इंग्लिश में बोली ताकि उनका संदेश पूरी दुनिया तक स्पष्ट तरीके से जा पाए।

यह पर्यटकों पर हमला नहीं था, देश की आत्मा पर हमला था-मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ,’सरकार घायलों को इलाज मुहैया कराने की पूरी कोशिश कर रही है। यह सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर हमला नहीं था, बल्कि देश की आत्मा पर हमला था मैं यह साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि जो लोग इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें उनकी कल्पना से भी परे सजा दी जाएगी। आपको बता दे पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। जिसमें किसी की 2 महीने पहले शादी हुई थी तो किसी की शादी को सिर्फ 8 दिन हुए थे। सभी लोग घूमने गए थे जहां पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग बरसानी शुरू कर दी।

Read More-भारत ने पहलगाम हमले के बाद उठाया सख्त कदम, बैन किया पाकिस्तान का ऑफिशियल एक्स अकाउंट

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img