Thursday, January 29, 2026

उड़ान के बीच दहशत! एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी गड़बड़ी, इंदौर में उतारना पड़ा प्लेन

दिल्ली से इंदौर की ओर उड़ान भर रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी सामने आते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। विमान में कुल 161 यात्री सवार थे। टेक-ऑफ के कुछ समय बाद ही पायलट को सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी का संकेत मिला। इसके बाद तत्काल निर्णय लेते हुए फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

इमरजेंसी लैंडिंग से बची 161 जानें

घटना की जानकारी मिलते ही इंदौर एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम को तुरंत तैनात कर दिया गया। विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान सुरक्षित लैंड किया, जिससे सभी 161 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित रहे। यात्रियों को एयरपोर्ट पर अस्थायी व्यवस्था के तहत रोक दिया गया है और वैकल्पिक फ्लाइट की तैयारी की जा रही है।

तकनीकी जांच जारी, उठे सवाल

इस घटना के बाद एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी रखरखाव पर फिर सवाल उठने लगे हैं। हाल के महीनों में एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स में इसी तरह की घटनाएं सामने आई हैं। DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। तकनीकी टीम फिलहाल विमान की जांच कर रही है और रिपोर्ट जल्द सामने आने की संभावना है।

Read more-एक गड्ढा, एक पल और मौत के करीब पहुंचा युवक, वायरल वीडियो ने खोली सिस्टम की पोल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img