Friday, December 12, 2025

दिल्ली में 3.5 करोड़ के पुराने नोटों की तस्करी! दो कारों में पुलिस ने पकड़े 500–1000 के पुराने नोटों, चार आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बंद हो चुके 500 और 1000 के नोटों का विशाल जखीरा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार दो कारों से कुल 3.5 करोड़ रुपये से अधिक की पुरानी करेंसी मिली है। इतने बड़े स्तर पर पुराने नोटों की बरामदगी ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को चौंका दिया है। यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में कई लोगों को पुराने नोट बदलवाने का लालच देकर ठग रहा था। पुलिस कार्रवाई के बाद इलाके में हलचल मच गई और कई जगह सवाल उठने लगे कि इतने बड़े पैमाने पर पुराने नोट आखिर पहुँचे कहाँ से

चार आरोपी धराए, पुलिस ने बताया पूरा ‘नोट बदलवाओ’ खेल

इस मामले में पुलिस ने हर्ष, टेक चंद्र ठाकुर, लक्ष्य और विपिन कुमार नाम के चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। ये लोग बहुत कम कीमत पर बंद नोट खरीदते थे और फिर लोगों को ‘RBI में बदलवाने’ का झांसा देकर आगे बेचते थे। जांच में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे जानते थे कि वे पूरी तरह अवैध गतिविधि में शामिल हैं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह पुरानी करेंसी को माल के रूप में मानकर खरीद-बिक्री करता था, ताकि लोग जल्दी पैसा पाने के लालच में फंस जाएं। यह पूरा नेटवर्क लोगों को भरोसा दिलाकर झांसे में लेने का खेल खेल रहा था।

मेट्रो स्टेशन के गेट पर हो रही थी डील,

पुलिस को मिली गुप्त सूचना ने इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर दिया। शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 के पास यह गिरोह पुराने नोटों की भारी अदला-बदली करने वाला था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची और बिना देरी किए चारों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जब पुलिस ने उनकी कारों की तलाशी ली तो बड़े-बड़े बैगों में भरे पुराने 500 और 1000 के नोट मिले। यह देखकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई कि कई साल बाद भी इतने बड़े पैमाने पर बंद हो चुके नोटों का कारोबार चल रहा था।

दो कारें जब्त, पुलिस की जांच बड़े नेटवर्क की तरफ बढ़ी

छापेमारी के दौरान दो कारें भी बरामद की गईं, जिनका उपयोग ये लोग नोटों की ढुलाई और छिपाने के लिए करते थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह नेटवर्क सिर्फ दिल्ली तक सीमित है या फिर देश के अन्य राज्यों से भी इसका कनेक्शन है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह गिरोह कई दिनों से सक्रिय था और कई लोगों को करोड़ों का नुकसान पहुंचा चुका है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब लोग सोच रहे थे कि पुराने नोट अब बेकार हो चुके हैं, लेकिन इस मामले ने दिखा दिया कि अवैध बाजार में उनकी ‘काली कीमत’ अब भी जारी है।

Read more-घने और लंबे बालों के लिए शानदार उपाय, किचेन में खौला लो सरसों का तेल और फिर…

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img