Wednesday, December 3, 2025

बजट 2025 में किसानों को मिली बड़ी सौगात, अब क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा 5 लाख का लोन

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 संसद में पेश कर दिया है और इसके तहत शुरुआती बड़े ऐलान यहां दिए गए हैं। बजट को मंजूरी देने के दौरान कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये आम आदमी के लिए नई उम्मीदों का बजट है। बजट ऐलान के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को सस्ते कर्ज की सौगात दी है। वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों के कर्ज लेने की लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख रुपए कर दी है।

किसानों को मिली बड़ी सौगात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेने की लिमिट को बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख रुपए कर दी है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की मांग लंबे समय से हो रही थी इस ऐलान से किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है। गांव की अर्थव्यवस्था में भी सुधार देखने को मिलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को खेती के कामों के लिए समय पर पर्याप्त उधार दिया जाता है अब किसानों को और भी ज्यादा पैसा मिलेगा पहले 3 लाख रुपए लोन ले सकते थे।

मखाना बोर्ड बनाने का किया ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लोगों को भी बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया है। जिसमें मखाना की खेती में लगे लोगों को फायदा होगा और लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस ऐलान से बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी सबसे ज्यादा उनको राहत मिलेगी जो लोग मखाने की खेती करते हैं।

Read More-दिल्ली में रोड शो के दौरान भावुक हुए AAP सांसद राघव चड्ढा, कहा- यहां के लोगों का प्यार…

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img