Sunday, January 18, 2026

गरबा में अंडा फेंका… और नितेश राणे का फूटा गुस्सा! बोले – ये हिंदुस्तान है, अब्बा का पाकिस्तान नहीं

मुंबई से सटे मीरारोड के जे.पी. नॉर्थ गार्डनर सिटी सोसायटी में नवरात्र के आठवें दिन का उत्सव अचानक विवाद का कारण बन गया, जब गरबा खेल रहे लोगों पर किसी ने छुपकर अंडा फेंक दिया। इस घटना ने पूरे परिसर में तनाव का माहौल खड़ा कर दिया। लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के बाद समाज में आक्रोश फैल गया। इसी मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने देर रात वहां हिंदू समाज को संबोधित करते हुए एक ऐसा भाषण दिया, जो अब सोशल मीडिया पर ज़ोरों से वायरल हो रहा है। उनके कई बयानों को विवादित और भड़काऊ माना जा रहा है।

ये हिंदू राष्ट्र है… अब्बा का पाकिस्तान नहीं” – राणे का विवादित बयान

नितेश राणे ने अपने भाषण में सीधे तौर पर धर्म और समुदाय से जुड़ी बातों को केंद्र में रखते हुए कहा कि यह देश हिंदू राष्ट्र है, जहां पहले हिंदुओं का हित देखा जाएगा। उन्होंने कहा, “ये तेरे अब्बा का पाकिस्तान नहीं है, ये हिंदुस्तान है।” उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो भी हिंदू समाज या महिलाओं की तरफ गलत नजर से देखेगा, उसकी “तीसरी आंख” खोल दी जाएगी। राणे ने आगे कहा, “यह महादेव की भूमि है, यहां सिर्फ ‘I Love Mahadev’ चलेगा।” उन्होंने वहां मौजूद भीड़ को गरबा में हुए ‘हमले’ के खिलाफ आवाज़ उठाने और एकजुट रहने की सलाह दी।

पुलिस सुधरे, वरना नाम पहुंचा देंगे मंत्रालय” – पुलिस को भी दी चेतावनी

अपने भाषण में नितेश राणे सिर्फ स्थानीय लोगों से नहीं, बल्कि पुलिस से भी मुखातिब हुए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मीरारोड की पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और किसी भी ‘गलत तत्व’ का साथ न दें। उन्होंने कहा, **”यह देवेंद्र फडणवीस की सरकार है, गृह मंत्रालय हमारे पास है, सबकी रिपोर्ट हमें मिलती है।”** राणे ने एक युवक ‘मोहसिन’ का नाम लेते हुए सीधा धमकी भरे अंदाज में कहा, **”अगर कोई मेरी बहनों की तरफ गलत नजर से देखेगा, तो गैस सिलेंडर भी ऊपर नहीं ले जा पाएगा।” इसके अलावा उन्होंने भड़काऊ बयान में यह तक कह दिया कि लोगों को अब सिर्फ कुत्ता नहीं, बल्कि सूअर भी पालने की ज़रूरत है।

READ MORE-BCCI का बड़ा दांव! टेस्ट के बाद वनडे की कमान भी शुभमन गिल के हाथ, रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगा फुल स्टॉप?

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img