Thursday, January 22, 2026

न भारत न पाकिस्तान… बच्चों को लेकर कहां जाएंगी अंजू? बताया पूरा प्लान

Anju News: पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने के लिए भारत छोड़कर कहीं अंजू एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। लगभग 5-6 महीने बाद अंजू पाकिस्तान से भारत लौटी हैं। 4 महीने पहले पद से झूठ बोलकर पाकिस्तान पहुंची राजस्थान की अंजू 29 नवंबर को भारत लौट आई है वह वाघा बॉर्डर पहुंची तो सुरक्षा एजेंसियों ने उनसे पूछताछ भी की है। अब हर कोई जानना चाहता है कि अंजू भारत क्यों आई हैं आखिर उनके आगे का प्लान क्या है। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अंजू ने इन सारे सवालों के जवाब दिए हैं और अपने आगे के प्लान के बारे में बताया है।

अंजू ने बताया पूरा प्लान

अंजू ने बताया कि इस वक्त वह दिल्ली में है इससे पहले वह हरियाणा में थी। मेरी मेरे बच्चों से बात हो रही है बहुत से लोग कह रहे हैं कि मेरे बच्चे मुझसे बात नहीं कर रहे हैं पर ऐसा नहीं है मैं अपने बच्चों से बात कर रही हूं। अरविंद के साथ भी मेरी बात हुई है हम लोग तलाक लेंगे या कुछ और करेंगे यह हमारा निजी मामला है। जो भी होगा जल्द पता लग जाएगा। वही नसरुल्लाह के आने के सवाल पर भी अंजू ने बहुत बड़ा खुलासा किया है।

सब सुलझ जाने के बाद भारत आएंगे नसरुल्लाह

वही अंजू ने नसरुल्लाह के आने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि नसरुल्लाह भी एक दो महीने में भारत आ जाएंगे। पहले मैं मैटर भारत में सुलझा लेना चाहती हूं उसके बाद ही नसरुल्लाह को यहां बुलाऊंगी। मेरे पिता मुझसे बात नहीं करते लेकिन मेरी मां से मेरी जरूर बात होती है। मैं इस समय अकेली हूं मुझे ही सब देखना है। इसीलिए ना तो मैं किसी से कोई मदद मांग रही हूं ना ही मुझे किसी से कोई उम्मीद है। मैं भारत आते ही कहा था कि मैं पुलिस के हर सवाल का जवाब दूंगी, लेकिन जिस वक्त में बॉर्डर पहुंची थी कि सभी ने मुझसे सवाल पूछने शुरू कर दिए उसे वक्त मैं काफी थकी थी और मैं जवाब नहीं देना चाहती थी। आपको बता दें अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए अंजू पाकिस्तान गई थी वहां जाकर उन्होंने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया और फातिमा बन गई। अंजू ने बताया कि भारत वह अपने बच्चों के लिए आई हैं।

Read More-भारत लौटने के बाद अचानक एयरपोर्ट से किसके साथ और कहां गई अंजू? भारतीय पति ने भी अपनाने से किया इनकार

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img