Murena News: मध्य प्रदेश के मुरैना में हरेंद्र मौर्य नाम के एक शख्स ने कथित तौर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। अब इस सुसाइड केस में एक नया मोड़ ले लिया है इस घटना के कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हरेंद्र मोर्य की बेटियां उसे बेरहमी से पीटती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई हैरान रह गया है।
फांसी के फंदे से लटकता मिला हरेंद्र का शव
इलेक्ट्रीशियन हरेंद्र की तीन बेटियां और एक बेटा है। हरेंद्र का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई। पड़ोसी और रिश्तेदारों का कहना है कि वह अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था 1 मार्च को उसने अपनी दो बेटियों की शादी कर दी पता चला की शादी के तुरंत बाद उसकी पत्नी ने कहा कि वह अलग होना चाहती है और अपने पिता के घर चली जाएगी। इससे परेशान होकर हरेंद्र ने कथित तौर पर खुद को कमरे में बंद कर लिया जब वह बाहर नहीं निकला तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की और उसका शव लटकता हुआ मिला। हरेंद्र की मौत के बाद पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि घर में अक्सर होने वाले झगड़ों की वजह से उसकी जान चली गई। वहीं अब इन आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर एक चौका देने वाला वीडियो सामने आया है।
चौका देने वाला वीडियो आया सामने
वहीं इसी बीच एक चौका देने वाला वीडियो सामने आया जिसमें हरेंद्र की पत्नी उसके पैर पकड़े हुए दिखाई दे रही है जबकि उसकी एक बेटी उसे डंडे से पीट रही है वह दर्द से चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है। वही उसका छोटा बेटा अपनी बहन को रोकने की कोशिश करता है लेकिन वह उसे पीटने की धमकी देती है। सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। एक पृष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि,”हमें सूचना मिली है एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर लिया प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है वीडियो पर गौर किया गया और पोस्टमार्टम से मौत के कारण की पुष्टि होगी।”
Read More-‘सबको उड़ा देंगे…’ पाकिस्तान में बलूच आर्मी ने यात्रियों से भरी ट्रेन को किया हाईजैक








