समोसे के लिए हो गया ‘महासंग्राम’, हुई जबरदस्त मारपीट

मध्य प्रदेश के कटनी शहर में समोसे के लिए दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई इतना ही नहीं पत्थर बाजी तक हुई है। हालांकि इस संग्राम के पीछे की वजह जब लोगों ने सुनी तो लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया।

149
MP News

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी में समोसे के पीछे भारी बवाल हो गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। मध्य प्रदेश के कटनी शहर में समोसे के लिए दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई इतना ही नहीं पत्थर बाजी तक हुई है। हालांकि इस संग्राम के पीछे की वजह जब लोगों ने सुनी तो लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया।

समोसे के लिए हो गया ‘युद्ध’

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी का है। जिसमें एक पार्टी छत से पत्थर चला रही है तो कुछ लोग नीचे से छत पर मौजूद लोगों पर पत्थर से हमला कर रहे हैं। इस झगड़े के पीछे की वजह सामने आने पर लोगों ने अपना माथा पीटना शुरू कर दिया हैं। बताया जा रहा है कि समोसे की दुकान पर लोग लाइन में लगे थे इसी दौरान दुकानदार ने लाइन में लगे लोगों से पहले एक महिला को समोसे दे दिए। बस इसी बात से लाइन में लगे कुछ लोग खुलने का गए लाइन में गलती से कुछ दबंग भी थे जो दुकान के अनूठे स्वाद की वजह से वहां आए थे, वह महिला को पहले समोसे देने से भड़क गए तो पूरे शहर में बवाल मच गया। आप है कि दबंगों ने समोसे के विवाद में महिला के साथ मारपीट भी की है वह महिला गर्भवती थी।

नाराज लोगों ने काटा बवाल

विवाद बढ़ने की वजह से मौके पर दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने बवाल काट दिया। लोगों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। गुसाईं भीड़ ने सड़क पर जाम कर दिया आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। इस घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो तुरंत ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों को काफी देर तक समझाया बुझाया।

Read More-‘लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हुई कांग्रेस’ विपक्ष पर PM मोदी का हमला