Tuesday, December 30, 2025

आरक्षण की मांग को लेकर लिंगायत समुदाय ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठियां

Karnatak News: कर्नाटक के बेलगावी में मंगलवार को लिंगायत पंचम समुदाय की ओर से आरक्षण को लेकर प्रदर्शन किया गया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह विधानसभा की ओर मार्च करेंगे और उसका घेराव करेंगे। प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा तोड़कर विधानसभा की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे जिसकी वजह से पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में

पुलिस ने विपक्षी भाजपा के कई विधायकों को हिरासत में लिया और मृत्युंजय स्वामी के साथ-साथ उनके कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया है। वही प्रदर्शन के दौरान हुई लाठी चार्ज के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि सड़कों पर फटे हुए जूते से लेकर सारा सामान बिखरा हुआ है और पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त बहस चल रही है।

क्या बोले कर्नाटक के सीएम

वही इस प्रदर्शन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि,’पंचमसाली समुदाय के नेताओं को चर्चा के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए लोकतंत्र में लड़ने का अधिकार है और हम लड़ने के अधिकार का विरोध नहीं कर रहे हैं।’

Read More-पीएम मोदी से मिलने के लिए रवाना हुआ कपूर परिवार, बहु आलिया से लेकर एयरपोर्ट पर छा गई करीना- करिश्मा

Hot this week

दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर बोलेरो पर पलटा ट्रक, चालक की कुचलकर मौत

रामपुर जिले के थाना गंज क्षेत्र में रविवार शाम...

सिंगल-डबल भूल गए अभिषेक शर्मा! एक घंटे में 45 छक्कों से मचा दी तबाही

टीम इंडिया के उभरते सितारे और मौजूदा समय में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img