Tuesday, December 2, 2025

कुवैत–हैदराबाद फ्लाइट में ‘मानव बम’ की धमकी से हड़कंप, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एयरलाइन को एक ई-मेल मिला जिसमें विमान में ‘मानव बम’ होने की बात कही गई थी। यह संदेश इतना विस्तृत और गंभीर था कि सुरक्षा एजेंसियों ने इसे सामान्य धमकी मानकर अनदेखा नहीं किया। उड़ान में बैठे यात्री शुरुआत में स्थिति से अनजान थे, लेकिन जैसे ही सूचना क्रू तक पहुंची, वैसे ही सभी प्रोटोकॉल के तहत शांति बनाए रखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई। विमान के पायलट ने तुरंत एटीसी से संपर्क किया और निकटतम सुरक्षित विकल्प के रूप में मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग का अनुरोध किया।

मुंबई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय

ई-मेल मिलते ही मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। एयरपोर्ट पुलिस, CISF, बम स्क्वॉड और इंटेलिजेंस टीमें रनवे पर तैयार खड़ी थीं। विमान के लैंड करते ही उसे एयरपोर्ट के एक अलग और सुरक्षित बे में ले जाया गया, जहां यात्रियों को सावधानी के साथ उतारा गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों ने बेहद नियंत्रित तरीके से कार्रवाई की। सुरक्षा टीमों ने विमान के बाहरी हिस्से से लेकर उसके केबिन तक हर जगह की बारीकी से जांच शुरू कर दी।

यात्रियों, क्रू और लगेज की कई स्तर पर जांच

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को पहले सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और फिर उनकी व्यक्तिगत जांच की गई। सभी यात्रियों का सामान अलग से स्कैन किया गया और कई राउंड की सुरक्षा चेकिंग की गई। बम निरोधक दस्ते ने विमान के हर हिस्से को सर्च करने में काफी समय लगाया ताकि किसी भी तरह की चूक न हो। शुरूआती जांच में किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई। सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल भेजने वाले की पहचान और मंशा का पता लगाने के लिए डिजिटल ट्रेल की जांच कर रही हैं।

जांच जारी, एजेंसियां अलर्ट—फ्लाइट संचालन सामान्य

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, धमकी भरा ई-मेल काफी लंबा था और इसमें कई तकनीकी बातें लिखी गई थीं, जिससे मामला गंभीर लग रहा था। इसी वजह से प्रशासन ने कोई जोखिम न लेते हुए पूरी प्रक्रिया को हाई-लेवल सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार पूरा किया। फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित बताया गया है और एयरपोर्ट पर सामान्य संचालन जारी कर दिया गया है। हालांकि, ई-मेल भेजने वाली व्यक्ति या समूह के बारे में जांच जारी है। अधिकारी इसे साइबर धमकी, शरारत या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा—इन सभी पहलुओं से देख रहे हैं।

READ MORE-पैपराजी पर फिर फूटा जया बच्चन का गुस्सा, बोलीं– “कहां से आते हैं ये लोग, किसने दी ऐसी ट्रेनिंग?”

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img