खान सर ने चोरी छुपे कर ली है शादी, छात्र के सामने खुद किया खुलासा

खान सर इस वीडियो में रहते हुए नजर आ रहे हैं कि,"तुम लोगों को हमने एक चीज बताई नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही मैं शादी भी कर ली। अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं।

9
khan sir

Khan Sir video: फेमस टीचर खान सर को आज के समय में कौन नहीं जानता है।खान सर का नाम आज हर उस छात्र की जुबान पर है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पटना के एक छोटे से कोचिंग सेंटर में केवल छह छात्रों के साथ की थी, लेकिन आज उनके यूट्यूब चैनल ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ पर 24 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। इस समय खान सर अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं कहा जा रहा है कि खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है इस बात का खुलासा खुद खान सर ने किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें खान सर अपने स्टूडेंट से शादी की बात कबूलते हुए नजर आ रहे हैं।

युद्ध के दौरान खान सर ने कर ली है शादी

खान सर इस वीडियो में रहते हुए नजर आ रहे हैं कि,”तुम लोगों को हमने एक चीज बताई नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही मैं शादी भी कर ली। अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं। यह बात सबसे पहले मैंने आप लोगों को बताई है क्योंकि मेरा वजूद आप लोगों से ही है।” इसी के साथ खान सर ने अपने स्टूडेंट को शादी की दावत भी दे डाली और उनकी डेट 6 जून को तय की है। खान सर के मुंह से इतना सुनते ही स्टूडेंट चिल्लाने लगे कि सर मैडम की फोटो तो दिखा दीजिए।

शादी का कार्ड भी आया सामने

खान सर की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है। जिसमें उनकी दुल्हन का नाम भी लिखा है। उनकी दुल्हन का नाम A.S Khan लिखा हुआ है। शादी की जानकारी सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग खान सर को बधाइयां देने लगे। हालांकि, उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की, जिससे रहस्य बना हुआ है।

Read More-‘कांटे को निकालकर रहेंगे…’, पाकिस्तान को PM मोदी ने दी चेतावनी