भारत के एयर डिफेंस ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी, कहा-‘किसी बिल में अपना हेडक्वार्टर शिफ्ट कर ले, ढूंढ कर उड़ा देंगे’

कुन्हा ने बहुत ही साफ शब्दों में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के लिए पास ऐसा हथियार भंडार है जो पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकता है।

167
s-400

Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना के रक्षा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने एक बड़ा बयान दिया है। लेफ्टिनेंट जनरल ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरा पाकिस्तान हमारे रेंज में है। कुन्हा ने बहुत ही साफ शब्दों में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के लिए पास ऐसा हथियार भंडार है जो पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकता है।

एक इंटरव्यू देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल डी कुन्हा ने कहा कि,’पूरा पाकिस्तान हमारे रेंज में है। अगर पाकिस्तान अपनी सेना का जर्नल हेडक्वार्टर रावलपिंडी से खैबर पख्तूनख्वा या कहीं और ले जाता है, तो भी उसे गहरा गड्ढा ढूंढना होगा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख हवाई ठिकानो पर ऐसे सटीक हमले किए इसके बाद पाकिस्तान के एयरबेस बर्बाद हो गए। जिसमें लंबे समय तक हवा में रहने वाले हथियार का इस्तेमाल कर उच्च मूल्य के लक्ष्यो को नष्ट किया गया।’

पाकिस्तान को बर्बाद करने के लिए भारत सक्षम है

लेफ्टिनेंट जनरल डी कुन्हा ने कहा, ‘मैं बस इतना कहना चाहता हूं किपाकिस्तान से निपटने के लिए भारत के पास पर्याप्त हथियार हैं चाहे वह सबसे चौड़ा हिस्सा हो या सबसे सकरा, पूरा पाकिस्तान हमारे रेंज में है। हम अपनी सीमाओं से या गहराई तक पूरे पाकिस्तान को निशाना बनाने में सक्षम है। हमारा काम अपनी संप्रभुता और लोगों की रक्षा करना है। हमने इस हमले से अपनी मातृभूमि को बचाया जो आबादी वाले इलाकों और हमारे सैन्य छावनियों में बड़ी समस्याएं पैदा करने के लिए था। हमने यह सुनिश्चित किया है कि इससे कोई हताहत ना हो। जिससे न केवल हमारे नागरिक बल्कि हमारे जवान अधिकारी और उनके परिवार गर्व महसूस कर रहे हैं।’

Read More-मायावती का बड़ा ऐलान, बसपा में वापसी के बाद आकाश आनंद को मिली बड़ी जिम्मेदारी