Friday, January 23, 2026

‘अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाए…’, बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या के बाद भारत ने मोहम्मद यूनुस को दी चेतावनी

India-Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या के बाद भारत भड़क उठा है और मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार की निंदा की हैं। बांग्लादेश के दिनाजपुर में 58 वर्षीय हिंदू नेता भाबेव चंद्र राय की क्रूरता से हत्या कर दी गई। जिस पर विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना को गंभीर बताते हुए बांग्लादेश सरकार को फटकार लगाई है। भारत ने बांग्लादेश को चेतावनी दी है।

भारत ने बांग्लादेश को लगाई फटकार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा,’हमने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता श्री भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और क्रूर हत्या को व्यथित रूप से देखा है। यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न को दोहराने का काम करती है, जबकि पिछली ऐसी घटनाओं के अपराधी दंड से बचकर घूमते हैं। बिना किसी बहाने और भेदभाव के सभी अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। भारत ने बांग्लादेश सरकार को याद दिलाया कि यह उसकी संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि वह सभी नागरिकों को समान सुरक्षा मुहैया कराए।’

बांग्लादेश में हिंदू नेता की हुई हत्या

बांग्लादेश के दिनाजपुर स्थित बसुदेवपुर गांव में गुरुवार (17 अप्रैल) को 58 वर्षीय हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। वह बांग्लादेश पूजा उडजापन परिषद, बिराल इकाई के उपाध्यक्ष थे। रॉय को इलाके में हिंदू समुदाय के एक सशक्त स्वर के रूप में जाना जाता था। उनकी हत्या को निशाने पर ली गई हेट क्राइम माना जा रहा है।

Read More-अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता बनी दुल्हन, क्या करता है केजरीवाल का दामाद

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img