कुछ कूद गए, बाकी जलते रह गए: जैसलमेर में सवारियों से भरी बस बनी मौत का ताबूत

जैसलमेर में यात्रियों से भरी बस में भीषण आग, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका। हादसे में महिलाएं और बच्चे भी झुलसे। जानें इस दर्दनाक अग्निकांड की पूरी कहानी।

17
Jaisalmer Bus Accident

राजस्थान के जैसलमेर से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। घटना दोपहर करीब 3:40 बजे की है, जब जैसलमेर से जोधपुर जा रही इस बस में लगभग 57 यात्री सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में 10 से 12 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसा इतना भयानक था कि आग की लपटों में घिरी बस कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहे।

पीछे बैठे यात्री आग की चपेट में, सामने वालों ने कूदकर बचाई जान

दूसरे पैराग्राफ में बताया जा रहा है कि आग लगने के समय बस के आगे की सीटों पर बैठे कुछ यात्री दरवाजों और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, जबकि पीछे बैठे यात्री लपटों में फंस गए। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में अचानक धुआं उठता दिखा और देखते ही देखते पूरे वाहन ने आग पकड़ ली। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में अभी भी 10 से 12 लोग फंसे हो सकते हैं। फायर ऑफिसर कृष्ण पाल सिंह राठौर ने पुष्टि की कि जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, बस पूरी तरह जल चुकी थी और अंदर फंसे किसी भी व्यक्ति को जिंदा नहीं निकाला जा सका।

हादसे में मासूम बच्चे और महिलाएं भी झुलसे, अस्पताल में अफरा-तफरी

तीसरे पैराग्राफ के अनुसार, हादसे में घायल 15 से ज्यादा लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में तीन मासूम बच्चे और चार महिलाएं शामिल होने की आशंका है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की जा सकती है। यह हादसा सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है, खासकर जब देशभर में सड़क यातायात और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति लगातार चिंता का विषय बनी हुई है।

RAED MORE-भारत लौटे Virat Kohli, क्या  अब लेंगे संन्यास? नए लुक ने मचाई हलचल