Imran Khan: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक होने की घटना सामने आई है। जाफर एक्सप्रेस बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी BLA आतंकियों ने इस पर फायरिंग कर हाईजैक कर लिया।जाफर एक्सप्रेस हाईजैक के 24 घंटे बीत चुके हैं और अबतक सिर्फ 155 बंधकों की रिहाई हो सकी है। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और बीएलए लड़ाकों के बीच फायरिंग चल रही है, लेकिन सेना के जवान बड़ी सावधानी के साथ आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि लड़ाके सुसाइड बॉम्बर्स का घेरा बनाए हुए हैं। वहीं अब इस घटना पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के के इमरान खान आदियाला ने जेल से पैगाम भेजा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इन दोनों आतंकवाद की आग फैली हुई है जबकि मेरे शासनकाल में ऐसा नहीं था।
पाकिस्तान में फैली आतंकवाद की आग-इमरानखान
इमरान खान ने जेल से पैगाम भेजते हुए कहा कि,’आतंकवाद ने एक बार फिर देश में अपनी जड़े जमा ली है। हमारे कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान आतंकवाद पर सफलतापूर्वक अंकुश लगाया था और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ा था। वैश्विक आतंकवाद सूचकांक में हमारी रैंकिंग में चार पायदान का सुधार हुआ था। हालांकि की सत्ता परिवर्तन नहीं इस प्रगति को उलट दिया और दुर्भाग्य से पाकिस्तान एक बार फिर वैश्विक आतंकवाद सूचकांक में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है। पाकिस्तान की विदेश नीति को उसके आंतरिक मामलों की तरह ही सबसे खराब तरीके से संभाल जा रहा है।’
‘सैन्य अभियान कभी भी समस्याओं का समाधान नहीं होते’
इमरान खान ने आगे कहा कि,’अफगानिस्तान के साथ हमारी सीमा बहुत लंबी है और उनके साथ मामलों को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए। जब तक पड़ोसी देशों के साथ हमारी विदेश नीति स्वतंत्र और संप्रभु नहीं होगी तब तक देश में शांत की उम्मीद की नहीं जा सकती। सैन्य अभियान कभी भी समस्याओं का समाधान नहीं होते।’
Read More-हत्या या आत्महत्या? मुरैना सुसाइड केस में आया नया मोड़, बेरहमी से पिता को बुरी तरह पीटती दिखी बेटी