Baksar News: बिहार के बक्सर में एक बहुत बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है जिसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बिहार के बक्सर से आ रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। डाउन लाइन में जा रही है गाड़ी पटरी से उतर गई बताया जा रहा है कि कई बोगिया पटरी से उतर कर खेत में जा गिरी।
ट्रेन की पटरी से उतरी बोगियां
बक्सर के एसपी ने बताया कि ट्रेन संख्या 2506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई तुरंत ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वही बताया जा रहा है की गाड़ी दिल्ली के आनंद बिहार स्टेशन से अपने गंतव्य कामाख्या की ओर जा रही थी। हादसा उसे वक्त हुआ जब बक्सर जंक्शन से यह ट्रेन आरा के लिए रवाना हुई थी। तभी रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास यह ट्रेन पटरी से उतर गई, इसके बाद अन्य ट्रेनों को रोका गया।
100 से ज्यादा लोग घायल
इस हादसे में सबसे ज्यादा लोग घायल हुए हैं और वही चार लोगों की मौत हो चुकी है। वही 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद से हावड़ा और नई दिल्ली रोड पर ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा है। वही इस मामले को लेकर उच्च अधिकारी जांच में लगे हुए हैं। वही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
Read More-क्रिकेट जगत के सिक्सर किंग बने Rohit Sharma, तोड़ा क्रिस गेल का विश्व रिकॉर्ड